Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRajkummar Rao says he maybe have some issues with Ranbir Kapoor animal but enjoyed it defends Shahrukh khan devdas

राजकुमार राव को एनिमल के कुछ सीन्स से है दिक्कत, बताया शाहरुख की देवदास कैसे देती है सही सीख

  • राजकुमार राव का कहना है कि दर्शक किसी फिल्म को कैसे लेते हैं यह उनके ऊपर है। देवदास फिल्म गलत सीख नहीं देती। साथ ही कहा कि एनिमल के कुछ सीन से उन्हें दिक्कत है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 10:15 AM
share Share

राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच एक पॉडकास्ट के दौरान उनसे सवाल किया गया कि फिल्मों में नेगेटिव किरदारों को ग्लोरिफाई किया जा रहा है। उनसे पूछा गया कि शाहरुख खान की देवदास से लोग रिलेट करते हैं। राजकुमार राव ने देवदास और रणबीर कपूर की मूवी एनिमल दोनों पर अपनी राय रखी। कहा कि उन्हें एनिमल के कुछ सीन्स से दिक्कत है लेकिन फिल्म देखकर काफी मजा आया। वहीं एनिमिल के लिए कहा कि यह फिल्म गलत सीख नहीं देती है।

देवदास नहीं देती है गलत सीख

राज शमानी के पॉडकास्ट पर राजकुमार राव ने फिल्मों के लोगों पर असर के बारे में बात की। राजकुमार देवदास पर बोले, अगर आप फिल्म देखकर देवदास बनना चाहते हैं तो दिक्कत आपमें है। आपको एक कहानी दिखाई गई कि देवदास जैसा एक इंसान भी हो सकता है। वह (डायरेक्टर) नहीं कह रहा कि आप उसके जैसे बन जाइए और यह किताब पर आधारित है, यह एक कैरेक्टर स्टोरी है। वह आखिर में मर जाता है। वह आपको बताता है कि अगर आप ऐसा करेंगे तो जल्दी मर जाएंगे। वह यह नहीं बता रहा कि ये सब कर रहा है फिर भी खूब सारे पैसों के साथ बढ़िया लाइफ जी रहा है।

एनिमल पर ये बोले राजकुमार

राजकुमार राव ने एनमिल पर अपनी राय रखी। बोले, मुझे एनिमल फिल्म पसंद आई। मुझे ये मूवी देखकर बहुत मजा आया। मुझे फिल्म से कोई दिक्कत है? हो सकता है, कुछ सीन्स हों, हां हैं। लेकिन क्या मुझे फिल्म देखकर मजा नहीं आया? बिल्कुल आया। मुझे फिल्म में रणबीर कपूर और उनकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई। राजकुमार ने बताया कि एक फिल्म क्रिटिक ने कहा था कि मूवी का नाम एनिमल है ना कि आदर्श पुरुष क्योंकि डायरेक्टर एक 'एनिमल' की फिल्म दिखाना चाहता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें