रजनीकांत की फिल्म जेलर 2 का टीजर के साथ हुआ एलान, जबरदस्त एक्शन में नजर आए एक्टर
- रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर 2 का अनाउंसमेंट टीजर रिलीज़ हो गया है. फिल्म में एक्टर जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। इस फिल्म की कहानी दमदार होने वाली है।
रजनीकांत की जेलर को ऑडियंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी जिसके बाद मेकर्स जेलर 2 ले आए हैं। आज मकर संक्रांति के मौके पर जेलर 2 का अनाउंसमेंट टीज़र रिलीज कर दिया गया है जिसे देखने के बाद फैंस बस फिल्म को थिएटर पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। जबरदस्त एक्शन से भरपूर ट्रेलर फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। अपने शानदार एक्सप्रेशन से रजनीकांत 74 की उम्र भी आज के एक्टर्स को पीछे छोड़ रहे हैं।
आज मकर संक्रांति के मौके पर सन पिक्चर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म जेलर 2 का एक्शन से भरपूर टीज़र शेयर किया। इस 4 मिनट के टीज़र में चश्मा लगाए हुए रजनीकांत दुश्मनों को ढूंढ-ढूंढकर मार रहे हैं। टीज़र का आखिरी सीन तो बेस्ट है जब एक्टर अपनी आंखो से चश्मा उतारते हैं। एक्टर का ऐसा स्वैग किसी दूसरे हीरो में नहीं नजर आएगा।
जेलर 2 के टीज़र में की शुरुआत डायरेक्टर नेल्सन और म्यूजिशियन अनिरुद्ध के बीच एक नई स्क्रिप्ट पर चर्चा से होती है, जिसके बाद रजनीकांत की धमाकेदार एंट्री होती है। वह खून से लथपथ सफेद शर्ट में, एक हाथ में बंदूक और दूसरे में तलवार लिए हुए नजर आते हैं। एक्टर को ऐसे देख कर ऑडियंस फिल्म थिएटर में देखने से खुद को रोक नहीं पाएगी।
रजनीकांत की जेलर को ऑडियंस ने पसंद किया था। जेलर एक रिटायर जेलर मुथुवेल पांडियन की कहानी है, जो अपने बेटे की हत्या के बाद बदला लेने के लिए खतरनाक अपराधी गिरोह के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। यह फिल्म परिवार, न्याय, और बदले की भावना को दर्शाते हुए दमदार एक्शन और इमोशनल ड्रामा का मेल था। अब जेलर 2 की कहानी का इंतजार हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।