Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRajiniKanth Film Re Releasing at Box Office WHose story is based on mahabharat thalapathi played karn role

दोबारा रिलीज होने जा रही है महाभारत पर आधारित ये फिल्म, कुछ ही सिनेमाघरों में देगी दस्तक

महाभारत पर आधारित 33 साल पुरानी एक फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.5 रेटिंग मिली थी और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट साबित हुई थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on

बॉक्स ऑफिस पर 33 साल पुरानी फिल्म दोबारा रिलीज होने जा रही है। दरअसल, इस वक्त सिनेमाघरों में पुरानी फिल्मों को री-रिलीज करने का ट्रेंड चल पड़ा है। हाल ही में 'वीर जारा', 'करण अर्जुन', 'रहना है तेरे दिल में' और 'तुम्बाड' जैसी पुरानी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। वहीं अब रजनीकांत की फिल्म दोबारा रिलीज होने जा रही है। IMDb के मुताबिक, रजनीकांत की ये फिल्म महाभारत पर आधारित है। इस फिल्म में रजनीकांत ने कर्ण, ममूटी ने दुर्योधन और अरविंद स्वामी ने अर्जुन की भूमिका निभाई है। आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।

फिल्म का नाम

ये फिल्म साल 1991 में आई थी। इस फिल्म का नाम 'थलपति' है। इस फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है और ये इकलौती फिल्म है जिसमें मणिरत्नम और रजनीकांत ने साथ में का किया है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म को 3 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। वहीं इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह उस साल की नौंवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। आईएमडीबी पर इसे 8.5 रेटिंग मिली है।

ओटीटी पर भी देख सकते हैं ये फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, ये फिल्म 12 दिसंबर 2024 सिर्फ तमिलनाडु में रिलीज होगी। यदि आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

वर्कफ्रंट

रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का पार्ट 2 आने वाला है। इसका कैरेक्टर पोस्टर हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें