Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRajinikanth Coolie Actress Shruti Haasan Savage Reply on why not married yet bollywood gossip

श्रुति हासन से शख्स ने पूछा अब तक क्यों नहीं की शादी? एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

  • एक्ट्रेस श्रुति हासन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को उनसे सवाल पूछने का मौका दिया। इस सेशन के दौरान एक शख्स ने श्रुति से पूछा कि उन्होंने अबतक शादी क्यों नहीं की?

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 12:52 PM
share Share
Follow Us on

रजनीकांत की अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म कुली में एक्ट्रेस श्रुति हासन नजर आएंगी। श्रुति हासन हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलुगू और तमिल फिल्में भी करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ आस्क मी एनीथिंग सेशन किया। इस सेशन में श्रुति से कई तरह के सवाल पूछे गए। वहीं, एक शख्स ने इस सेशन में श्रुति हासन से उनकी शादी को लेकर सवाल किया। इस सवाल का श्रुति हासन ने अलग ही अंदाज में जवाब दिया। 

श्रुति ने अबतक क्यों नहीं की शादी

श्रुति हासन से शख्स ने पूछा कि अब तक उन्होंने शादी क्यों नहीं की? सवाल का जवाब देते हुए श्रुति ने एक वीडियो पोस्ट की। श्रुति ने वीडियो में वो फिल्टर इस्तेमाल किया था जिसमें इंसान की होंठ और आंखे बड़ी दिखती हैं। इस वीडियो में श्रुति हासन उस शख्स से पूछती हैं- 'आप अब भी बेवकूफ क्यों हैं?'

सिंगल हैं श्रुति हासन

श्रुति हासन अक्सर फैंस के साथ सवाल-जवाब वाले सेशन करती रहती हैं। उन्होंने मई में भी ऐसा ही एक सेशन किया था। उस दौरान एक शख्स ने श्रुति से पूछा था कि वो सिंगल हैं या रिलेशनशिप में हैं? श्रुति ने इस सवाल के जवाब में वीडियो में कहा था- मुझे ऐसे सवालों के जवाब देना मजेदार नहीं लगता है, लेकिन मैं पूरी तरह से सिंगल हूं, मिंगल नहीं होना चाहती हूं, केवल काम कर रही हूं और अपना जीवन एंजॉय कर रही हूं।  

शादी को सवाल पर क्या बोली थीं श्रुति हासन

बता दें, श्रुति हासन साउथ के दिग्गज एक्टर कमल हासन की बेटी हैं। एक पुराने इंटरव्यू में श्रुति हासने से शादी को लेकर सवाल हुआ था। उन्होंने तब कहा था कि शादी के ख्याल से उन्हें घबराहट होने लगती है। यह एक ऐसी चीज है जिसपर वो अभी फैसला लेना नहीं चाहती हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें