Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRajesh Khanna Declined 3.5 crore per episode offer of bigg boss then when he approached colors they rejected him amitabh

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को ऑफर हुआ था बिग बॉस, मेकर्स एक एपिसोड का 3.5 करोड़ देने के लिए खड़े थे तैयार और फिर…

  • बॉलीवुड के एक सुपरस्टार को बिग बॉस का ऑफर तब मिला था जब वह अपने करियर के पीक पर था। मेकर्स इस सुपरस्टार को हर एपिसोड का 3.5 करोड़ देने के लिए तैयार थे और फिर…।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 06:33 PM
share Share

‘बिग बॉस हिंदी’ की शुरुआत साल 2006 में हुई थी। तब अरशद वारसी ने शो होस्ट किया था और राहुल रॉय विनर बने थे। इसके बाद, होस्ट बदला और शिल्पा शेट्टी ने मेजबान की कमान संभाली। जिस सीजन की होस्ट शिल्पा शेट्टी थीं उस सीजन के विनर आशुतोष कौशिक थे। कहा जाता है कि ‘बिग बॉस 3’ के लिए मेकर्स ने बॉलीवुड के एक सुपरस्टार को अप्रोच किया था। यूं तो उस वक्त सुपरस्टार का करियर डूब रहा था, लेकिन फिर भी मेकर्स उन्हें एक एपिसोड का 3.5 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार खड़े थे। किंतु सुपरस्टार ने इस ऑफर को ठुकरा दिया।

कौन था ये सुपरस्टार?

ये सुपरस्टार और कोई नहीं, बल्कि राजेश खन्ना थे। साल 2012 के रेडिफ आर्टिकल के मुताबिक, जब राजेश खन्ना की डेथ हो गई थी तब पत्रकार अली पीटर जॉन ने अपनी और राजेश खन्ना की बातों को याद करते हुए ये किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि जब राजेश खन्ना का करियर अपने सबसे निचले स्तर पर था, तब उनके पास बिग बॉस का ऑफर आया था।

मान गए थे राजेश खन्ना, लेकिन…

अली ने पूरा किस्सा याद करते हुए लिखा था, 'निर्माताओं ने मुझे बुलाया और कहा कि वे चाहते हैं कि राजेश खन्ना बिग बॉस के घर में आएं। जब मैंने राजेश खन्ना से पूछा तब उन्होंने कहा, "नहीं, नहीं, राजेश खन्ना ऐसे शोज में काम नहीं करेंगे। मैंने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। कलर्स वालों ने मुझे बताया कि वे उन्हें हर एपिसोड का 3.5 करोड़ देने को तैयार हैं, लेकिन उन्होंने फिर भी मना कर दिया। कुछ दिनों बाद, उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि वे शो करने के लिए तैयार हैं, हालांकि तब तक कलर्स की राजेश खन्ना में दिलचस्पी खत्म हो चुकी थी और इस बार उन्होंने राजेश खन्ना का ऑफर ठुकरा दिया।"

अमिताभ ने किया होस्ट

इसके बाद, मेकर्स राजेश खन्ना के कथित प्रतिद्वंद्वी अमिताभ बच्चन को बतौर होस्ट साइन किया। अमिताभ बच्चन ने ‘बिग बॉस 3’ होस्ट किया और फिर ‘बिग बॉस 4’ की कमान सलमान खान ने संभाली। बता दें, 14 साल हो गए हैं और सलमान खान अब तक रियलिटी शो की कमान संभाले खड़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें