Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRajesh Khanna Alleged Girlfriend Anita Advani Reveals He invited Death Would Cry All Day

राजेश खन्ना ने अपनी मौत को बुलाया, रोते रहते थे; रूमर्ड गर्लफ्रेंड कही जाने वाली अनीता का दावा

राजेश खन्ना का एक समय पर अनीता आडवाणी के साथ नाम काफी चर्चा में रहा था। अनीता का कहना था कि वह एक्टर के साथ रही हैं और उन्होंने बताया कि एक्टर निधन से पहले काफी परेशान थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
राजेश खन्ना ने अपनी मौत को बुलाया, रोते रहते थे; रूमर्ड गर्लफ्रेंड कही जाने वाली अनीता का दावा

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी के बारे में तो सब जानते हैं। दोनों ने 1973 में शादी की थी, हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए थे। दोनों ने हालांकि ना कभी तलाक लिया और ना ही साथ आए। राजेश खन्ना का नाम अनीता अडवाणी के साथ भी जुड़ा है। अब अनीता ने राजेश खन्ना को लेकर कुछ शॉकिंग बातें बताई कि कैसे निधन से पहले उन्हें कितनी दिक्कतें होती थीं। वह रोते रहते थे।

मौत को बुलाया

अवंती फिल्मस को दिए इंटरव्यू में अनीता ने कहा कि निधन से पहले राजेश खन्ना फिजिकली और इमोशनली पिघल रहे थे। वह बोलीं, वह 1 साल में पिघल गए थे। मैं उन्हें वैसा नहीं देख पा रही थी। वह पूरे दिन रोते। अनीता से पूछा गया कि क्या उन्हें अपना अंत नजर आ गया था? तो वह बोलीं, उन्होंने खुद बुलाया, उन्होंने मैनिफेस्ट किया था इसका।

राजेश मारते थे

उन्होंने मुझे एक कड़ा दिया था बालाजी के सामने। उन्होंने मुझे एक्सेप्ट कर लिया था। अनीता ने यह भी का कि उससे पहले 28 साल तक उनके साथ कोई नहीं था क्योंकि डिंपल से उनका तलाक हो गया था। जब अनीता से राजेश के नेचर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, बहुत शांत थे और कभी वायलेंट नहीं हुए, लेकिन कभी-कभी वह मुझे मारते थे। मैं भी उन्हें फिर मारती थी। वो मेरा रिफ्लेक्स रिएक्शन था। वह बोलते थे कि मेरे नाखून से उन्हें लग गई।

ये भी पढ़ें:राजेश खन्ना की नातिन नओमिका के साथ रोमांस करते दिखेंगे अमिताभ के नाती अगस्त्य

बता दें कि राजेश खन्ना का निधन 2012 में हुआ था और अनीता साल 2013 में बिग बॉस गई थीं। उस दौरान उन्होंने कहा था कि एक्टर ड्रिंक करके उन्हें मारते थे। उन्होंने उनके साथ रहना सीख लिया था। लेकिन जब वह ड्रिंक नहीं करते थे तब वह काफी अच्छे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें