Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRaj Kundra Denies Ties To Accused Bangladeshi Actor Says These Allegations Are False

झूठे आरोप बर्दाश्त नहीं करूंगा, बांग्लादेशी एडल्ट स्टार के कनेक्शन की रिपोर्ट्स पर भड़के राज कुंद्रा

बांग्लादेशी एक्टर रिया अरविंद बर्डे हाल ही में गिरफ्तार हुई हैं और उनके गिरफ्तार होने के बाद शिल्पा शेट्टी के पति के साथ उनके कनेक्शन की खबर आई। हालांकि राज ने इसे साफ मना कर दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 08:28 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेशी एडल्ट एक्ट्रेस रिया अरविंदा बर्डे को महाराष्ट्र के उल्हासनगर में भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह फर्जी डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल करके भारत में रह रही थीं। इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं, जिसमें कहा गया कि वह राज कुंद्रा के प्रोडक्शन के प्रोजेक्ट्स में काम करती थीं। अब राज ने इन खबरों पर अपनी सफाई दी है और कहा कि वह इस तरह के झूठे आरोपों को बर्दाश्त नहीं करूंगा।

राज ने दी सफाई

एचटी सिटी से बात करते हुए राज ने बताया कि ये सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरों से वह काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे बारे में झूठी न्यूज से मैं काफी परेशान हूं। इन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक एक्ट्रेस जोकि अवैध तरीके से रह रही थी, वह मेरे लिए काम करती थी या फिर मेरे प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हुई थी।' उन्होंने आगे कहा कि मैं साफ-साफ बता दूं कि मैं उससे कभी भी नहीं मिला और न ही मैंने किसी प्रोडक्शन कंपनी को ओन किया है और न ही उसने काम किया है।

रेप्यूटेशन को नुकसान पहुंचा रहे

राज कुंद्रा ने आरोपों को आधारहीन बताते हुए कहा कि ये सब उनकी रेप्यूटेशन को नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही सनसनी फैलाने और मीडिया में चर्चा के लिए मेरे नाम का फायदा उठाने की भी कोशिश कर रहे हैं। मैंने हमेशा अपना बिजनेस पूरी ईमानदारी से किया है और इस तरह के झूठे आरोपों को बर्दाश्त नहीं करूंगा।

लीगल एक्शन लेने को तैयार

इसके साथ ही, वह लीगल एक्शन लेने की भी तैयारी कर रहे हैं। उनके वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि सोशल, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि मुंबई पुलिस ने अवैध अप्रवासी को गिरफ्तार किया है। इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह मेरे क्लाइंट शिल्पा और राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हुई है। यह मिसलीडिंग है और मेरे क्लाइंट्स को बदनाम करने के लिए जानबूझकर ऐसा किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे क्लाइंट को एक विवादित मामले में घसीटने का उद्देश्य है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजक कंटेंट की वजह से मेरे क्लाइंट आईटी एक्ट के तहत तुरंत ही मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम में केस दर्ज करवा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, 'हम ऐसे क्रिमिनल्स की तुरंत गिरफ्तारी करने की मांग करेंगे जो मेरे क्लाइंट्स के बारे में फर्जी खबर फैला रहे हैं। इस तरह की फेक न्यूज को रिपोर्ट करने वाले मीडिया हाउसेस के खिलाफ भी बॉम्बे हाईकोर्ट में 100 करोड़ के डिफेमेशन का अलग से केस फाइल किया जाएगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें