Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRaj Babbar And Smita Patil Son Prateik Babbar Reveals He Started Taking Drugs At The Age Of 13 Due To Family Complicatio

पारिवारिक क्लेश के चलते 13 साल की उम्र से ड्रग्स लेता था इस एक्टर का बेटा, कहा- आजतक झेल रहा हूं ट्रामा

  • एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद के ड्रग्स एडिक्ट होने पर खुलकर बात की। इंटरव्यू में उन्होंने उन अफवाहों पर विराम लगाया, जिसमें कहा गया था कि इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू किया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 05:54 PM
share Share

स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर इन दिनों अपनी फिल्म ख्वाबों का झमेला का प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात करते नजर आ रहे हैं। प्रतीक हमेशा ही अपनी लाइफ को लेकर खुलकर बात करना पसंद करते हैं। इसी बीच प्रतीक एक बार फिर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह से महज 13 साल उम्र में उन्हें ड्रग्स लेने की लत लग गई थी। और इस नशे के पीछे की वजह इंडस्ट्री की चकाचौंध नहीं बल्कि उनका परिवार रहा है। आइए जानते हैं एक्टर ने इस बारे में और क्या बताया?

नशे की लत पर खुलकर बोले प्रतीक

प्रतीक बब्बर ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को अपना इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने खुद के ड्रग्स एडिक्ट होने पर खुलकर बात की। इंटरव्यू में प्रतीक ने उन अफवाहों पर विराम लगाया, जिसमें कहा गया था कि इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू किया था। प्रतीक ने ये भी बताया कि नशे ने उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को किस तरह से प्रभावित किया, लेकिन आज वो इन सब से बाहर निकल चुके हैं।

परिवार की वजह से ड्रग्स में गए प्रतीक

प्रतीक ने अपने इंटरव्यू में कहा, "कई सालों से मैं इस बारे में बात कर रहा हूं, लेकिन अब वो कहानी खत्म हो गई है और मैं आगे बढ़ चुका हूं। लोग सोचते हैं, 'ओह, उसने फिल्मों में एंट्री की फेमस हुआ पैसा कमाया और फिर ड्रग्स लेना शुरू कर दिया।' नहीं, यह सच नहीं है। मैंने 13 या साढ़े बारह साल की उम्र में ही ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था। यह फिल्म इंडस्ट्री की वजह से नहीं था। दुर्भाग्य से, मेरी परवरिश अलग तरह से हुई और मेरी फैमिली की सिचुएशन थोड़ी कॉम्प्लिकेटेड थी, जिसकी वजह से मैंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया। ऐसा नहीं है कि फिल्मों में फेम और पैसे की वजह से मैं ऐसा करने लगा - मैंने तब से ही ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था।"

ड्रग्स अभी भी उन्हें प्रभावित करता है

प्रतीक ने आगे कहा, "और हां, इसने मुझे प्रभावित किया था, और अभी भी करता है, खासकर रिश्तों में। ड्रग्स का जुड़ाव हमेशा ही दर्द से होता है। जब तक उस दर्द को ठीक नहीं किया हो जाता, तब तक यह रिश्तों और जीवन पर असर डालता रहता है। लेकिन एक समय आता है जब आपको चीजों को बेहतर बनाने के लिए काम करना पड़ता है, जो मैं कई सालों से कर रहा हूं। मेरी मंगेतर कई तरीकों से मुझे बेहतर बनाने में मदद कर रही हैं। हम एक-दूसरे को आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। यही जीवन है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें