Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRahul Bose Says He Gave Triptii Dimri Safe Word While Filming Rape Scene In Bulbbul Says I Will Become This Beast

रेप सीन से पहले तृप्ति डिमरी से बोले थे राहुल बोस- मैं हैवान बन जाऊंगा, गलत लगने पर बोल देना

तृप्ति डिमरी ने राहुल बोस के साथ फिल्म बुलबुल में काम किया है। यह एक हॉरर फिल्म है जिसमें तृप्ति ने बुलबुल का किरदार निभाया है। राहुल का इसमें डबल रोल है। फिल्म को क्रिटिकली काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 09:26 PM
share Share
Follow Us on

तृप्ति डिमरी फिल्म बुलबुल में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में तृप्ति के साथ राहुल बोस भी थे। राहुल का कहना है कि उनका तृप्ति के साथ अच्छा वर्किंग रिलेशनशिप रहा है। बता दें कि बुलबुल में राहुल और तृप्ति के बीच एक बहुत ही सेंसिटिव सीन था जिसमें राहुल का किरदार तृप्ति के किरदार का रेप करता है। अब राहुल ने इस सीन पर बात की। उन्होंने बताया कि इस सीन से पहले उन्होंने तृप्ति को कहा था कि इस सीन के बीच अगर उन्हें कुछ दिक्कत लगे तो वह बस राहुल बोल दें और वह वहीं रुक जाएंगे।

राहुल ने बताया बुलबुल का एक्सRपीरियंस

राहुल ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'यह काफी मुश्किल सीन था जिसमें ट्विन ब्रदर्स में से एक बुलबुल का रेप करता है और दूसरा उसे मार देता है। जब हम ये सीन करने वाले थे उसकी रिहर्सल के दौरान मैंने तृप्ति को बताया कि उनका सेफ वर्ड राहुल है।'

रेप सीन से पहले तृप्ति से क्या कहा था

राहुल ने कहा, 'मैंने उन्हें एक बार कहा कि जैसे ही कैमरा रोल पर होगा मैं हैवान बन जाऊंगा तो अगर उन्हें कुछ भी अजीब लगेगा तो वह बस राहुल बोल दें और मैं रुक जाऊंगा और मैं फिर नॉर्मल हो जाऊंगा। चिंता की कोई बात नहीं है।'

राहुल ने आगे तृप्ति को लेकर कहा, 'वह काफी स्ट्रॉन्ग, नेक और टैलेंटेड हैं। हमारे बीच अच्छा बॉन्ड है। उनके साथ काम करके मजा आया।'

बता दें कि अब तृप्ति फिल्म विकी और विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया गया है। इसके बाद वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ धड़क 2 और कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 में नजर आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें