आलिया भट्ट की ड्रेस से छह गुनी महंगी है राहा की छोटी सी फ्रॉक, कीमत सुनकर लगेगा झटका
- कपूर फैमिली के क्रिसमस लंच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस बार फिर से लाइमलाइट घर के सबसे छोटे सदस्य राहा ने लूटी। अब राहा की ड्रेस के दाम के चर्चे हो रहे हैं। उनकी वाइट फ्रॉक काफी कीमती बताई जा रही है।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली राहा बीते साल क्रिसमस के दिन पैप्स के सामने आई थीं। इस साल भी आलिया फैमिली क्रिसमस सेलिब्रेशन में राहा को लेकर पहुंचे तो मीडिया को फोटोज दिए। राहा ने पपराजी को विश किया। वह फ्लाइंग किस करती भी दिखीं। उनके कई वीडियोज वायरल होने के बाद अब राहा की वाइट फ्रॉक के दाम के चर्चे हैं।
महंगी फ्रॉक में राहा
रणबीर कपूर की बेटी राहा पैप्स और इंटरनेट की फेवरिट बन चुकी हैं। कुछ लोगों को उनमें राज कपूर की तो कई को ऋषि कपूर की झलक नजर आती है। आलिया के बचपन की तस्वीरों से भी राहा की शकल मिलाई जाती है। क्रिसमस डे पर राहा अपने पापा रणबीर कपूर के साथ फोटोग्राफर्स से मिलीं। उन्होंने सफेद रंग की फ्रॉक पहन रखी थी। अब रिपोर्ट्स का दावा है कि राहा की इस फ्रॉक की कीमत 38,389 रुपये है। यह इटैलियन ब्रैंड मोनालिसा की बताई जा रही है।
आलिया की रेड ड्रेस की कीमत
इंट्रेस्टिंग बात है कि राहा के साथ उनकी मां आलिया भी थीं। उन्होंने रेड कलर की वी नेक ड्रेस पहन रखी थी। इस ड्रेस की कीमत 6590 रुपये बताई जा रही है। आलिया का आउटफिट Summer Somewhere ब्रैंड का है। राहा के आउटफिट्स पहले भी चर्चा में आ चुके हैं। गणेश उत्सव के समय उनकी हरे रंग की कस्टम मेड ड्रेस की कीमत 17000 रुपये भी बताई जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।