यंग लड़िकयों से इंस्टा पर फ्लर्ट करते हैं माधवन? एक्टर ने उदाहरण देकर बताई अपनी सिचुएशन
- आर माधवन ने बताया कि कई बार कैसे उनका किसी यंग फैन से बात करना और उसे जवाब देना ही उनके लिए आफत का सबब बन जाता है। एक्टर ने उदाहरण देकर अपनी सिचुएशन बताई।

बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन पर ने बीते दिनों खुद को उनके किरदार पर उठ रहे आरोपों में घिरा पाया। उन पर आरोप लगा कि वह सोशल मीडिया पर खुद से कहीं छोटी लड़कियों के साथ फ्लर्टी कनवर्सेशन करते हैं और चैटिंग के दौरान उन्हें किस वाले इमोजी भेजते हैं। अब एक्टर ने खुद सामने आकर ऐसी गलतफहमियों पर सफाई दी है और बताया है कि इस तरह की स्थिति किसी के साथ भी पैदा हो सकती है अगर कोई उनके साथ बातचीत के किसी खास हिस्से का स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दे।
इवेंट लॉन्च के दौरान आर माधवन की क्लिप
आर.माधवन 'पेरेंट जीनी' नाम की एक ऐप की लॉन्चिंग का हिस्सा बने थे जहां उन्होंने इंटरनेट पर अनचाहे ही लोगों की नजरों का शिकार होने जैसे तमाम विषयों पर बात की। बातचीत के दौरान आर.माधवन ने एक समस्या का जिक्र किया जिसे वह सोशल मीडिया पर रहकर लोगों के साथ जुड़े रहने के दौरान फेस करते हैं। इस बारे में उनका एक वीडियो भी रेड्डिट पर सामने आया है जिसे काफी शेयर किया जा रहा है। आर.माधवन ने वीडियो में कहा, "होने यह वाला है कि माता-पिता को यह पता होगा कि उनका बच्चा कब सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है।"
वायरल इंस्टा पोस्ट पर बोले आर माधवन
एक्टर ने उदाहरण देते हुए अपनी बात फैंस को समझाई। उन्होंने कहा, "मैं एक कलाकार हूं। मुझे इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर तमाम सारे लोग मैसेज करते रहते हैं। मैं आपको एक आसान उदाहरण से समझाता हूं। एक जवान लड़की ने मुझे मैसेज किया। कि मैंने आपकी फिल्म देखी और मुझे बहुत अच्छी लगी। मुझे लगता है कि आप कमाल के एक्टर हैं, बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। आपको पता है, मैं आपको देखकर बहुत मोटिवेट होती हूं। और आखिर में उसने बहुत सारे हर्ट इमोजी और किस वाले सिम्बल बना दिए।"
आर माधवन ने समझाई अपनी सिचुएशन
शैतान फेम एक्टर ने कहा, "अब जब कोई फैन मुझसे इतनी डिटेल में बात कर रही है। तो मुझसे उसे जवाब देने का मन करता है। मैं हमेशा कहता हूं कि थैंक्यू वेरी मच, और आपकी प्रतिक्रिया जानकर अच्छा लगा। ईश्वर हमेशा आपको खुश रखे। मेरा यह उसे रिप्लाई है। वह क्या करती है कि मेरे मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देती है। अब लोग क्या देख रहे हैं कि उसने मुझे हर्ट, किस और लव वाले इमोजी पर मैडी ने इस लड़की को क्या रिप्लाई किया है। मेरा इरादा उससे बात करने का नहीं बल्कि उसके मैसेज पर प्रतिक्रिया देने का था। लेकिन क्योंकि वहां सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा दिखता है, तो लोगों को लग रहा है कि मैडी सिर्फ टीनेजर लड़कियों से बात करता है।
आर माधवन ने कहा कि अगर ऐसा होगा तो मुझे हर बार कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ेगा। मैं सिर्फ किसी को मैसेज भेज रहा हूं और यह हो रहा है। आप कल्पना कर सकते हैं। कि आप कितनी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।