Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडR Madhavan Thanks Ajay Devgn For Shaitaan Movie Says My Wife Says Tera Baap Bhi Itna Nahi Karega

शैतान मूवी के लिए आर माधवन ने अजय देवगन को कहा थैंक्स, बोले- पत्नी कहती हैं, तेरा बाप भी...

आर माधवन और अजय देवगन फिल्म शैतान के जरिए पहली बार साथ काम करते नजर आए। फिल्म में माधवन का नेगेटिव किरदार था जिसके बावजूद उनकी काफी तारीफ हुई।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 April 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on

आर माधवन हाल ही में अजय देवगन के साथ फिल्म शैतान में काम कर चुके हैं। फिल्म में भले ही माधवन का नेगेटिव किरदार था, लेकिन उनकी जबरदस्त एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया था। अब माधवन ने अजय के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया। माधवन ने बताया कि कैसे फिल्म के प्रोड्यूसर होने के बावजूद अजय ने ज्यादा मजेदार किरदार खुद नहीं लिया। उन्होंने टाइटल रोल खुद ना रखते हुए माधवन को दिया।

मुझे दिया अच्छा किरदार

माधवन ने कर्ली टेल्स से बात करते हुए कहा, 'मैंने कभी अजय देवगन सर जैसे को-स्टार के साथ काम नहीं किया। मैंने उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखा है। वह फिल्म के प्रोड्यूसर थे और सबसे दिलचस्प रोल खुद ले सकते थे। वह चाहते तो ऐसा किरदार लेते जिससे वह ज्यादा निखरकर बाहर आते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।'

दूसरे एक्टर के लिए इतना किया

माधवन ने कहा, 'वह प्रोड्यूसर थे। वह एडिटिंग के लिए बैठे थे। जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब फिल्म का नाम फाइनल नहीं किया था। इसके बाद शैतान नाम फाइनल हुआ और उन्होंने वो किरदार मुझे दिया। मुझे तो लगा था मैं फिल्म में नेगेटिव लीड हूं, लेकिन बाद में पता चला कि टाइटल किरदार मुझे मिला है। पूरा फिल्म का ट्रेलर और टीजर शैतान पर ही था।'

पत्नी बोली- बाप भी नहीं करेगा

माधवन ने आगे कहा, 'मैं अजय सर को जितना शुक्रिया कहूं इसके लिए वो कम है। मेरी पत्नी कहती हैं, तेरा बाप ये तेरे लिए नहीं करेगा। हालांकि पापा जरूर करते, लेकिन उन्होंने बस ऐसी कहा मुहावरे के लिए।'

बता दें कि 8 मार्च को रिलीज हुई शैतान फिल्म ने भारत में 150 करोड़ कमाए और ग्लोबली फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। यह फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म में चौथे नंबर पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें