Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडR Madhavan tells incident when he was scammed by AI video of Cristiano Ronaldo praising Virat Kohli then Anushka sharma

आर माधवन ने शेयर कर किया था विराट का फेक वीडियो; बोले- अनुष्का का मैसेज आया, भाई…

  • एआई और डीप फेक वीडियोज से अक्सर लोग धोखा खा जाते हैं। एक्टर आर माधवन के साथ भी ऐसा हो चुका है। उन्होंने एक एआई जनरेटेज वीडियो को असली समझकर लोगों को फॉरवर्ड कर दिया था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
आर माधवन ने शेयर कर किया था विराट का फेक वीडियो; बोले- अनुष्का का मैसेज आया, भाई…

आर माधवन जो कि खुद को काफी अवेयर मानते हैं, वह भी एआई के झांसे में आ चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उस घटना का जिक्र किया जब वह एक फेक वीडियो को असली समझ बैठे थे। यह क्लिप विराट कोहली की थी। माधवन को गलती का अहसास तब हुआ जब अनुष्का ने उनको मैसेज किया। माधवन ने बताया कि वह काफी शर्मिंदा हुए थे।

माधवन ने बताई पूरी घटना

माधवन से zee TV ME के इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या असल जिंदगी में उन्हें कभी स्कैम का शिकार होना पड़ा है? इस पर माधवन ने बताया कि एक बार उन्हें क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वीडियो दिखा जिसमें वह विराट कोहली की तारीफ कर रहे थे। माधवन ने बताया कि वह इसे सच मान बैठे थे। माधवन बोले, 'मैंने एक रील देखी जिसमें कोई विराट कोहली की जमकर तारीफ कर रहा था। मुझे लगता है कि वह रोनाल्डो थे। वह बता रहे थे कि कोहली को बैटिंग करते देखना कितना अच्छा लगा और उन्हें कोहली लेजंड लगते हैं। मैंने बड़े गर्व के साथ इस वीडियो को फॉरवर्ड किया, इंस्टाग्राम पर लगाया तो अनुष्का का मैसेज आया कि भाई, ये फ्रॉड है, ये एआई है।'

अनुष्का ने बताई थीं गलतियां

माधवन ने बताया कि उन्हें शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा था लेकिन अहसास हुआ कि कुछ भी फॉरवर्ड करने से पहले ध्यान रखना होगा। वह बोले, 'बहुत शर्मिंदगी भरा था कि अरे तो मेरे जैसा इंसान भी भ्रमित हो गया जो कि काफी अवेयर है तभी उसने (अनुष्का) ने गलतियां बता दीं तब मुझे लगा कि अच्छा हां, ये तो बड़ा गड़बड़ है। इसलिए आप जो भी चीजें आगे बढ़ाएं उन्हें लेकर बहुत सतर्क रहना चाहिए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें