Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडR Madhavan Reveals How He Protected His Marriage When Girls Were Fond Of Him

आर माधवन की दीवानी थी लड़कियां, पत्नी होती थीं इन्सिक्योर, जानें फिर कैसे रिश्ते को संभाला

आर माधवन ने बताया कि उनकी चॉकलेटी बॉय की इमेज की वजह से लड़कियां उनकी दीवानी थीं और इस वजह से पत्नी भी इन्सिक्योर हो जाती थीं। लेकिन फिर माधवन ने फिर एक फैसला लिया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 04:41 PM
share Share
Follow Us on

आर माधवन की शादी को 25 साल हो गए हैं। वह और सरिता शादी के इतने साल बाद भी हमेशाे एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। माधवन ने अब बताया कि जब उन्होंने बतौर एक्टर काम करना शुरू किया था तब उनकी पत्नी पहले इनसिक्योर होती थीं। लेकिन फिर कुछ फाइनेंशियल फैसलों ने उनके रिश्ते में स्टैबिलिटी यानी स्थिरता ला दी है और इसलिए आज वे 25 साल से खुशी-खुशी शादीशुदा हैं।

माधवन की पत्नी को होती थी इनसिक्योरिटी

माधवन ने कहा, ‘मैं एक्टर के तौर पर करियर शुरू कर रहा था और मेरी चॉकलेटी बॉय इमेज थी। लड़कियां मुझे पसंद करती थीं। अब जाहिर सी बात है कि इससे इनसिक्योरिटी हो जाती है और ये इनसिक्योरिटी बहुत होती है एक शादी में अनबन के लिए। मैं अपने पैरेंट्स से पूछती थी कि मैंने क्या किया और वो कहते कि हमने डिसाइड किया कि हम साथ में लाइफ बिताएंगे तो ऐसा क्यों मानना कि चीजें गलत जा रही हैं। हम यह कहने जा रहे हैं कि चीजें सही होने जा रही हैं। उनका हमेशा जॉइंट अकाउंट है सब चीज के लिए। मैंने कहा यह बहुत मायने रखता है।’

जॉइंट बैंक अकाउंट

माधवन ने आगे कहा, 'अगर सरिता हमेशा इनसिक्योर फील करती हैं तो वह अपना बैंक अकाउंट देख लेती हैं। अच्छा है कि हम साथ में देखें और कहें कि ये हमारा जॉइंट अकाउंट है और ये हम दोनों का है। तो मैं यह मान लेता हूं कि यह शादी चलेगी और मैं कहता हूं कि मुझे तुम पर विश्वास है और आशा है कि तुम्हें भी मुझपर होगा।'

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी

बता दें कि माधवन एक्टर बनने से पहले कम्यूनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग कोच थे और वहीं वह पत्नी से मिले जहां वह एयर होस्टेस के लिए ट्रेनिंग ले रही थीं। एक्टर ने वहीं एक इंटरव्यू में बताया था, सरिता ने मुझे थैंक्यू डिनर के लिए पूछा था जब उनकी पहली जॉब लगी। बस फिर हमारे प्यार की शुरुआत हो गई।

दोनों ने 8 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1999 में शादी कर ली थी। दोनों का बेटा है वेदांत माधवन जो काफी टैलेंटेड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें