Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडR Madhavan Reveals His Priciest Purchase Is yacht Which Is Parked In Dubai

आर माधवन ने खरीदा करोड़ों का याट, दुबई में रहती है पार्क, बताई इसे खरीदने की वजह

आर माधवन उन एक्टर्स में से हैं जो लग्जरी शॉपिंग या लग्जरी लाइफ जीने में विश्वास कम करते हैं। लेकिन माधवन का कहना है कि उन्होंने लाइफ में एक लग्जरी घर के अलावा याट खरीदी है जिसे वह बहुत पसंद भी करते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 March 2024 01:02 PM
share Share
Follow Us on

आर माधवन इन दिनों फिल्म शैतान को लेकर छाए हुए हैं। माधवन अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो खूब बात करते हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ या गाड़ी और घर का शो ऑफ नहीं करते हैं। अब माधवन ने बताया कि कैसे वह अपने सपने पूरे कर रहे हैं, कैप्टेन लाइसेंस है और उनका एक याट भी है। दरअसल, हाल ही में माधवन ने बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ में क्या लग्जरी चीज ली हैं।

महंगा याट खरीदा

उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, 'सबसे महंगी चीज जो मैंने ली है वो है घर जो मेरे पास है। वो बहुत महंगा है। क्या 3 लोगों के परिवार को इतना बड़ा घर चाहिए? नहीं बिल्कुल नहीं। लेकिन इसके अलावा मैंने जो सबसे महंगी चीज ली है वो है याट। मैंने वो इसलिए ली क्योंकि मुझे कैप्टन लाइसेंस चाहिए था। जिसके पास यह होता है वो 40 फीट की याट को चला सकता है या फिर बोट को और अपनी बकेट लिस्ट से इस चीज को पूरा करने के लिए मैंने आट खरीद ली और इसे एंजॉय भी कर रहा हूं।'

क्यों खरीदा याट

याट खरीदने की पीछे की वजह बताते हुए माधवन ने कहा, 'इस जगह मैं लिखता हूं। उसे मैं समुद्र में लेकर जाता हूं और पूरी रात पार्क करता हूं। मैं डॉल्फिन को वहां देखता हूं और अपनी स्टोरीज लिखता हूं। अपनी लाइफ में यही मैंने बेस्ट चीज खरीदी है। यह दुबई में पार्क होती है।'

ज्यादा पैसा नहीं कमाते माधवन

माधवन का कहना है कि वह ज्यादा पैसे नहीं कमाते हैं। वह कानून पर विश्वास करते हैं और टैक्स भरते हैं। लेकिन उन्हें याट खरीदने पर गर्व महसूस होता है क्योंकि उससे परिवार में खुशियां आई हैं।

बता दें कि माधवन लास्ट शैतान में नजर आए थे। यह फिल्म अब भी थिएटर में चल रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 115.25 करोड़ की कमाई की है। फिल्म में माधवन ने विलेन का किरदार निभाया है। हालांकि उनकी परफॉर्मेंस ने फिर भी सबका दिल जीत लिया है। शैतान में माधवन के अलावा अजय देवगन और ज्योतिका हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें