Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडr madhavan replaces anil Kapoor un De de pyaar de 2, will play ajay devgn sasur ji read

दे दे प्यार दे 2 में आर माधवन ने अनिल कपूर को किया रिप्लेस, निभाएंगे अजय देवगन के ससुर का किरदार

दे दे प्यार दे 2 से शानदार कहानी के बाद भी बाहर हुए अनिल कपूर। आर माधवन बनेंगे जवान ससुर। मज़ेदार होगी सीक्वल की कहानी। इस दिन से शुरू हो रही है शूटिंग।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 02:42 PM
share Share
Follow Us on

ushaअजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म दे दे प्यार दे ने ऑडियंस को एंटरटेन किया था। फिल्म में उम्र के फर्क को पार करते हुए एक अनोखी लव स्टोरी दिखाई गई जिसके सीक्वल की चर्चा लंबे समय से चल रही है। हमने आपको जानकारी दी थी कि दे दे प्यार दे 2 में अनिल कपूर नज़र आ सकते हैं। फिल्म में एक्टर रकुल के पिता और अजय देवगन के ससुर के किरदार में दिखेंगे। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार झक्कास अनिल कपूर इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें शैतान एक्टर आर माधवन ने रिप्लेस किया है।

आर माधवन ने अनिल कपूर को किया रिप्लेस

अनिल कपूर को दे दे प्यार दे 2 की कहानी इतनी शानदार लगी थी कि एक्टर ने सुनते ही फिल्म के लिए हां बोल दिया था। उन्हें अजय देवगन के होने वाले ससुर के किरदार में देखना भी मज़ेदार होता। लेकिन अब रिपोर्ट के मुताबिक आर माधवन ये किरदार निभाने वाले हैं। वो अभी तक के सभी किरदारों से हटकर रकुल के पिता और अजय के ससुर के किरदार में दिखेंगे।

ajay devgn and r madhavan

आर माधवन निभाएंगे ससुर का किरदार

दे दे प्यार दे की कहानी में दिखाया गया था कि कैसे अजय देवगन का किरदार अपनी गर्लफ्रेंड रकुल को मिलवाने अपनी बीवी तब्बू और बच्चों के पास लेकर जाता है। अब सीक्वल में रकुल का परिवार अजय देवगन के किरदार से मिलकर उन्हें अप्रूव करता है या नहीं, यही फिल्म की कहानी होगी। इस बार मेकर्स ने कॉमेडी और मस्ती का लेवल पहले से डबल किया है। ऐसे में ये फिल्म एंटरटेन कर सकती है। साथ ही अजय और आर माधवन को इस साला शैतान में अलग किरदारों में देखा गया है। अब इन्हें इस मस्ती भरी फिल्म में देखना मज़ेदार होगा।

रिलीज़ के लिए लंबा इंतजार

दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग जून से लंदन में शुरू होने की खबर है। फिल्म की कहानी लव रंजन और तरुण जैन ने लिखी है। फिल्म के लिए एक साल का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। ये फिल्म 1 मई 2025 को थिएटर में रिलीज़ होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें