Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडR Madhavan Does Not Like Son Vedaant Comparison With Other Star Kids Says It Is Not Easy To Be A Celebrity Kid

बेटे वेदांत की तुलना स्टार किड्स से किया जाना एक्टर माधवन को पसंद नहीं, बोले- उसने नेशनल रिकॉर्ड बनाया, लेकिन....

आर माधवन के बेटे वेदांत तो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। उनके टैलेंट की सब तारीफ करते रहते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो उनकी तारीफ करते हुए लोग उन्हें दूसरे स्टार किड्स से कम्पेयर करते हैं। इस पर अब आर माधवन ने अपनी बात रखी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 March 2024 02:53 PM
share Share
Follow Us on

आर माधवन जितने टैलेंटेड हैं, उतने ही टैलेंटेड उनते बेटे वेतांद हैं। वेदांत स्विमर हैं और कई मेडल और अवॉर्ड्स अपने नाम पर चुके हैं। 48 जूनियर नेशनल अक्वेटिक्स चैम्पियनशिप में तो वह 4 गोल्ड मेडल्स और 3 सिल्वर मेडल्स लेकर आ चुके हैं। पिछले साल मलेशियन ओपन में वह भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल्स लेकर आए थे जिसके बाद देश भर में उनकी तारीफ हो रही थी। वेदांत के इस टैलेंट की वजह से कई बार उन्हें बाकी स्टार किड्स से कम्पेयर किया जाता है। इस पर अब माधवन का रिएक्शन आया है।

तुलना से खुश नहीं माधवन

हाल ही में रणवीर अहालबादिया के पॉडकास्ट में माधवन ने कहा, 'मैं और मेरी पत्नी इससे खुश नहीं होते हैं ना इसे बढ़ावा देते हैं। हमें नहीं पसंद बच्चों के बीच ऐसे कम्पैरिजन। हां वेदांत ने जो अचीव किया है उसे मैं ले नहीं सकता। मेडल्स लाने के लिए जो करना होता है, उसने वो किया और नेशनल रिकॉर्ड बनाया। सेलिब्रिटी चाइल्ड होना आसान नहीं है। उसे अपने दोस्तों से ज्यादा अटेंशन मिलेगी जो शायद उससे ज्यादा अच्छा कर रहे हों। मीम्स बनते हैं और लोग उस वक्त उसे एंजॉय करते हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि इससे दूसरे लोग कितना हर्ट हो रहे हैं।'

बेटे के साथियों को करते मोटिवेट

माधवन ने कहा कि वह वेदांत के साथियों को बढ़ावा देने के लिए जितना हो सके उतना करते हैं और उनका बेटा देश में बेस्ट नहीं है। लेकिन वह एक एक्टर का बच्चा है जो नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं।

शैतान से माधवन ने किया सबको इम्प्रेस

माधवन की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म शैतान रिलीज हुई है जिसमें उनके साथ अजय देवगन, ज्योतिका अहम किरदार में हैं। फिल्म में माधवन नेगेटिव किरदार में हैं और उनके काम को काफी पसंद किया जा रहा है। माधवन की परफॉर्मेंस की बहुत तारीफ हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की कमाई जारी है। शुक्रवार को फिल्म ने 4.50 करोड़ कमाए जिसके बाद फिल्म ने भारत में 84.25 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। शैतान के बाद अब माधवन अगली फिल्म अमरीकी पंडित में नजर आने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें