Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडpushpa villain fahadh faasil seems unhappy with the film read

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को लेकर विलेन फहाद फाजिल दिखे नाखुश, कह गए बड़ी बात

  • अल्लू अर्जुन की फिल्म को लेकर विलेन फाहद फाजिल का बड़ा बयान, कहा-मुझे यकीन नहीं पुष्पा मुझे बदल देगी, मेरा सब कुछ मलयालम सिनेमा है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 May 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द राइज ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था। पुष्पा का क्रेज कुछ ऐसा चढ़ा था कि आज भी फिल्म के डायलॉग लोगों की जुबान पर हैं। इस फिल्म की खासियत विलेन भंवर सिंह शेखावत के किरदार में नज़र आए फाहद फाजिल भी थे। भंवर सिंह का बदला देखने के लिए पुष्पा 2 का इंतजार हो रहा था। लेकिन रिलीज़ से पहले एक्टर ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

फहाद ने मलयालम सिनेमा को बताया सब कुछ

फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म पुष्पा को लेकर कहा कि उन्हें फिल्म से कोई खास उम्मीद नहीं है। ये फिल्म उन्हें नहीं बदल सकती। उनका सबकुछ मलयालम सिनेमा है।  एक्टर ने कहा, ‘नहीं, मुझे नहीं लगता पुष्पा ने मेरे लिए कुछ किया है। मैं सुकुमार सर को बताता हूं। मुझे कुछ भी छिपाना नहीं है। मुझे ईमानदार बनना है। मैं यहां अपना काम कर रहा हूं। किसी भी चीज का अपमान नहीं। पुष्पा के बाद लोग मुझसे जादू की उम्मीद करते हैं। नहीं। ये सुकुमार सर के साथ सहयोग और प्यार है। मेरा सब कुछ मलयालम सिनेमा है।' फहाद की बातों से लग रहा है कि शायद वो फिल्म पुष्पा से खास खुश नहीं हैं।

फिल्म रिलीज़

फहाद फाजिल को फिल्म पुष्पा में पसंद किया गया था। एक्टर को इंडस्ट्री के सबसे बड़े विलेन का नाम दिया गया था। फिल्म पुष्पा 2 में भंवर सिंह शेखावत के बदले का इंतजार कर रहे थे। लेकिन एक्टर के ऐसे बोल ने फैंस को शायद निराश कर दिया है। पुष्पा 2 की बात करें तो ये फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन को टक्कर देगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें