Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 Worldwide box office collection Day 18 Allu Arjun Movie chases Baahubali 2 and Dangal global numbers next

पुष्पा-2 की 1600 करोड़ के क्लब में एंट्री, अब नंबर 1 बनने के लिए तोड़ना होगा इन 2 फिल्मों का रिकॉर्ड

  • ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब पहले नंबर पर आने के लिए ‘पुष्पा 2’ को सिर्फ दो फिल्मों को पछाड़ना होगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 11:35 AM
share Share
Follow Us on

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म ने राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ को पछाड़ दिया है। अब ‘पुष्पा 2’ के आगे सिर्फ दो फिल्में- ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ हैं। आइए आपको बताते हैं कि इन दोनों फिल्मों को पछाड़ने के लिए ‘पुष्पा 2’ को कितने करोड़ रुपये की कमाई करनी पड़ेगी।

फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने 18 दिनों में तेलुगू में 307.8 करोड़; हिंदी में 679.65 करोड़; तमिल में 54.05 करोड़; कन्नड़ में 7.36 करोड़ और मलयालम में 14.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1062.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

फिल्म की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 18 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 1600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की ‘दंगल’ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2070.3 करोड़ रुपये है और प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 1742.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

कितनी है ‘पुष्पा 2’, ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ की IMDb रेटिंग?

‘दंगल’, ‘बाहुबली 2’ और ‘पुष्पा 2’ की आईएमडीबी रेटिंग क्रमश: 8.3, 8.2 और 6.5 है। मतलब आईएमडीबी के मामले में ‘पुष्पा 2’, ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ से बहुत पीछे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें