Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडpushpa 2 the rule trailer review allu arjun rashmika mandanna much awaited movie will release on 5th december

Pushpa 2 Trailer Review: एक्शन और ड्रामे का बेहतरीन तालमेल, ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर देख लोग बोले…

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीं फिल्म 5 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on

साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर छह भाषाओं में रिलीज हो गया है। आप इस 2 मिनट 48 सेकंड के ट्रेलर को हिंदी, तमिल, मलयालम, बंगला, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में देख सकते हैं। ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा और दमदार डायलॉग्स का बेहतरीन तालमेल देखने को मिल रहा है। ट्रेलर देखने के बाद लोग उत्साहित हो गए हैं। वे सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शंस शेयर कर रहे हैं। आइए बताते हैं कि वे क्या कह रहे हैं।

क्या बोल रही है जनता?

ट्रेलर देखने के बाद एक ने लिखा, ‘2000 करोड़ कन्फर्म।’ दूसरे ने लिखा, ‘ट्रेलर देखने के बाद मुंह से एक ही चीज निकल रही है, झुकेगा नहीं।’ तीसरे ने लिखा, ‘फायर नहीं, वाइल्ड फायर है रे तू। मजा आ गया।’

लोगों को पसंद आए ये डायलॉग्स

लोगों को ‘पुष्पा 2: द रूल’ के ट्रेलर में सुनाए गए ये 2 डायलॉग्स बहुत पसंद आ रहे हैं।

  1. पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या? इंटरनेशनल है।
  2. लोग बोले- पुष्पा नाम सुनकर, फ्लावर समझे क्या? एसपी भंवर सिंह- फायर है तू? पुष्पा- फायर नहीं, वाइल्ड फायर है मैं।

यहां देखिए ट्रेलर

कब रिलीज हाे रही है फिल्म?

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार ने किया है। वहीं म्यूजिक टी सीरीज ने दिया है।

कहां देख सकते हैं ‘पुष्पा: द राइज’?

‘पुष्पा 2: द रूल’ देखने से पहले ‘पुष्पा: द राइज’ देखना जरूरी है। अगर आपने ‘पुष्पा: द राइज’ नहीं देखी है तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें