Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 The Rule Release date Confirmed Allu Arjun Film Box Office Clash With Vicky Kaushal Film Chhaava

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का इस फिल्म के साथ होगा क्लैश, 100 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका

  • अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ की रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है। मेकर्स ने नए पोस्टर जारी कर फाइनल काउन्टडाउन शुरू कर दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Aug 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ की रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ‘पुष्पा 2 द रूल’ का नया पोस्टर जारी कर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है और फिल्म के पोस्टपोन होने की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। इतना ही नहीं, मेकर्स ने काउन्टडाउन भी शुरू कर दिया है। बता दें, अब ‘पुष्पा 2 द रूल’ के रिलीज होने में बस 100 दिन बचे हैं।

कब रिलीज हो रही है फिल्म?

मेकर्स द्वारा जारी किए गए पोस्टर में अल्लू अर्जुन अपने आईकॉनिक किरदार पुष्पराज के अवतार में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘𝟏𝟎𝟎 डेज टू गो #Pushpa2TheRule के लिए। आइकॉनिक बॉक्स ऑफिस अनुभव के लिए तैयार हो जाइए। 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में होगा रूल।’ यहां देखिए मेकर्स का पोस्ट।

इस फिल्म से होगी टक्कर

अल्लू अर्जुन की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर विकी कौशल की फिल्म के साथ क्लैश होने वाला है। ‘पुष्पा 2 द रूल’ 6 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी और उसी दिन विकी कौशल की ‘छावा’ भी रिलीज होगी। यहां देखिए विकी कौशल की ‘छावा’ का टीजर।

पुष्पा द राइज को मिला था लोगों का प्यार

‘पुष्पा द राइज’ तीन साल पहले यानी साल 2021 में रिलीज हुई थी। जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब इस फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसका बजट 200-250 करोड़ रुपये था और Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने इंडिया में 267.55 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 350.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें