Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 The Rule Fame Allu Arjun House Covered with White Sheet After Attack

सफेद शीट से ढका गया अल्लू अर्जुन का घर, हमले के बाद बढ़ाई गई एक्टर के घर की सुरक्षा

  • अल्लू अर्जुन के घर पर हुए हमले के बाद एक्टर के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई है। एक्टर के घर को कवर करने के लिए सफेद रंग के ऊंचे पर्दे लगाए गए हैं। मालूम हो कि एक्टर के घर पर हाल ही में तोड़फोड़ की गई थी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 07:31 PM
share Share
Follow Us on

फिल्म 'पुष्पा 2 - द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई एक फैन की मौत और उसके बेटे की हालत गंभीर होने के मामले में साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन लगातार सवालों के घेरे में हैं। मामला इस तरह तूल पकड़ गया कि गुस्साए लोगों ने एक्टर के घर पर पथराव कर दिया जहां उनके दो छोटे बच्चे भी मौजूद थे। अपनी निजता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक्टर ने अपने हैदराबाद स्थित घर को पर्दों से ढकवा दिया है। एक्टर के घर पर हुए पथराव और तोड़फोड़ की घटना के बाद सेलेब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ खड़ा हुआ है। सुरक्षा को ध्यान में रखत हुए उनके घर के आसपास फोर्स भी लगाई गई है।

शीट से कवर किया गया एक्टर का घर

ट्रेड विशेषज्ञ मनोबाला विजयबालन ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक्टर के घर को सफेद रंग की शीट से कवर कर दिया गया है, ताकि भीतर ना देखा जा सके। वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया- हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। एक फैन ने लिखा- भाई का यह फैसला बिलकुल ठीक है। एक यूजर ने लिखा- ठीक किया, क्योंकि आने वाले वक्त में फिर से हाल ही में हुई घटना रिपीट ना हो। बता दें कि एक्टर के घर पर हुए हमले के मामले में 8 ओस्मानिया पैनल मेंबर्स को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें बाद में जमानत मिल गई।

मुआवजे की मांग कर रहे थे हमलावर

अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ करने के साथ-साथ इन लोगों ने एक्टर का पुतला जलाया। ये हमलावर एक्टर के घर में घुस गए और बगीचे में गमले तोड़ने के साथ-साथ टमाटर फेंके। ये सभी हमलावर परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हमले की निंदा की थी और पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था। बता दें कि फैन की मौत के बाद अल्लू अर्जुन ने 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था और हाल ही में फिल्ममेकर सुकुमार ने 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही है।

अल्लू अर्जुन के घर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

जिस दिन एक्टर के घर पर हमला हुआ उस दिन वह वहां मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके बच्चे अयान और आरहा वहीं पर थे। बच्चों को मौका मिलते ही वहां से हटाया गया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अल्लू अर्जुन के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है और संध्या थिएटर में एक्टर के पहुंचने से बिगड़े हालातों को लेकर एक्शन जारी है। अल्लू अर्जुन को मंगलवार को पुलिस ने समन किया और कई घंटों तक पूछताछ चली। बता दें कि अल्लू अर्जुन फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए संध्या थिएटर पहुंचे थे और उनकी एक झलक पाने के लिए वहां बेहिसाब भीड़ उमड़ पड़ी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें