Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 The rule box office collection day 2 allu arjun movie earned more than 250 crore in 2 days

‘पुष्पा 2’ का भौकाल, न तमिल और न तेलुगू, हिंदी में की सबसे ज्यादा कमाई

  • अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने दो दिन में ही 250 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मार ली है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 10:59 PM
share Share
Follow Us on

दर्शकों के सिर पर इन दिनों अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ का फीवर चढ़ा हुआ है। ओपनिंग डे पर ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने ताबड़तोड़ कमाई की। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 164.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिर दूसरे दिन 45.14 फीसदी की गिरावट का सामना किया। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ने शुक्रवार के दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है।

दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

फिल्म ने दूसरे दिन 100 करोड़ रुपये से कम का कलेक्शन किया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार के दिन रात 10 बजे तक 90.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के तेलुगू वर्जन ने 27.1 करोड़ रुपये; हिंदी वर्जन ने 55 करोड़ रुपये; तमिल वर्जन ने 5.5 करोड़ रुपये; कन्नड़ वर्जन ने 0.6 करोड़ रुपये और मलयालम वर्जन ने 1.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

हिंदी में हुई सबसे ज्यादा कमाई

फिल्म ने दो दिन में ही 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। जी हां, फिल्म का कुल कलेक्शन 265 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। दो दिन में फिल्म के तेलुगू वर्जन ने 118.05 करोड़ रुपये; हिंदी वर्जन ने 125.3 करोड़ रुपये; तमिल वर्जन ने 13.2 करोड़ रुपये; कन्नड़ वर्जन ने 1.6 करोड़ रुपये और मलयालम वर्जन ने 6.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसका मतलब फिल्म के तेलुगू या तमिल वर्जन ने नहीं, हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें