Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 14 Became Third Film Cross 600 crore at hindi box office after stree 2 jawan

‘पुष्पा-2’ ने 14वें दिन किया एक और कारनामा, बनी ऐसा करने वाली भारत की तीसरी फिल्म

  • ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तक हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये के क्लब में सिर्फ तीन फिल्मों ने जगह बनाई है- ‘स्त्री 2’, ‘जवान’ और ‘पुष्पा 2’।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 11:18 PM
share Share
Follow Us on

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़फाड़ कमाई कर रही है। फिल्म जिस दिन से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है उस दिन से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ कर रही है। फिल्म ने 14वें दिन भी यही किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कारनामा किया जो कारनामा आज तक सिर्फ दो फिल्में- ‘स्त्री 2’ और ‘जवान’ कर पाई हैं। आइए आपको इस कारनामे के बारे में बताते हैं।

14वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 20.8 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने तेलुगू में 3.25 करोड़ ; हिंदी में 16.25 करोड़; तमिल में 1 करोड़; कन्नड़ में 0.15 करोड़ और मलयालम में 0.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इसके साथ ही ‘पुष्पा 2: द रूल’ का कुल कलेक्शन 973.2 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। फिल्म ने तेलुगू में 293.3 करोड़ ; हिंदी में 607.35 करोड़; तमिल में 51.6 करोड़; कन्नड़ में 7.02 करोड़ और मलयालम में 13.93 करोड़ रुपये की कमाई की है।

अल्लू अर्जुन की फिल्म ने किया ये कारनामा

अल्लू अर्जुन की फिल्म ने हिंदी में 600 करोड़ रुपये के क्लब में अपनी जगह बना ली है। बता दें, अब तक सिर्फ शाहरुख खान की ‘जवान’ (643.87 करोड़ रुपये) और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ (627.02 करोड़ रुपये) ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें