Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 10 Hindi Version Allu Arjun Movie Broke New Records

Pushpa 2 Box Office: पुष्पा-2 ने रचा बॉक्स ऑफिस पर इतिहास, 10वें दिन तोड़ा इन 10 फिल्मों का रिकॉर्ड

  • Pushpa 2 The Rule Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 द रूल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। शनिवार को फिल्म ने फिर कई नए रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं और इतिहास रच दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 03:49 PM
share Share
Follow Us on

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2 द रूल' बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाती चली जा रही है। सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को सिर्फ तमिल-तेलुगू ही नहीं बल्कि उत्तर भारत में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म सिर्फ अपने हिंदी वर्जन से ही 500 करोड़ रुपये की कमाई अभी तक कर चुकी है। ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े अपने आधिकारिक X हैंडल पर जारी किए हैं। तरण आदर्श ने बताया है कि फिल्म का हिंदी वर्जन शनिवार की कमाई के कई और फिल्मों के रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा चुका है।

रोज नए रिकॉर्ड बनाती चली जा रही पुष्पा-2

ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "500 नॉट आउट। पुष्पा-2 ने अभी तक एक और रिकॉर्ड बना दिया है। हैरतअंगेज रफ्तार बनी हुई है। पुष्पा-2 ने 10वें दिन (दूसरे शनिवार को) 500 करोड़ क्लब में रॉयल एंट्री ली है। इतना ही नहीं, अल्लू अर्जुन की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने एक और रिकॉर्ड तोड़ डाला है।" मालूम हो कि फिल्म के सभी वर्जन की कमाई जोड़ दें तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह आंकड़ा 859 करोड़ 91 लाख रुपये हो चुका है। हिंदी वर्जन की कमाई की बात करें तो अभी तक इसने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।

तोड़ा जवान, दंगल और पठान का भी रिकॉर्ड

ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अपनी पोस्ट में बताया है कि पुष्पा-2 सिर्फ 10 दिन के भीतर सबसे तेजी से 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है। इसने जवान, स्त्री-2, गदर-2, पठान, बाहुबली-2 (हिंदी) और एनिमल के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। तरण आदर्श ने अपनी पोस्ट में लिखा, "पुष्पा-2 ने दूसरे शनिवार को अभी तक की सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड बना दिया है। इसने दूसरे शनिवार को स्त्री-2 (33.80 करोड़), गदर-2 (31.07 करोड़), जवान (30.10 करोड़), बाहुबली-2 {हिंदी} (26.50 करोड़), द कश्मीर फाइल्स (24.80 करोड़), दंगल (23.07 करोड़), पठान (22.50 करोड़), संजू (22.02 करोड़), बजरंगी भाईजान (19.25 करोड़) और KGF-2 {हिंदी} (18.25 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

कितनी हुई पुष्पा-2 के हिंदी वर्जन की कमाई?

ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अपनी X पोस्ट में बताया, "पुष्पा-2 की (दूसरे हफ्ते) शुक्रवार की कमाई 27 करोड़ 50 लाख रुपये रही और शनिवार को इसने 46 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए। फिल्म के हिंदी वर्जन की अभी तक की कुल कमाई 507 करोड़ 50 लाख रुपये हो चुकी है।" अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा-2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अभी भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। देखना होगा कि फिल्म की कमाई का ग्राफ कहां जाकर रुकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें