Pushpa 2 Box Office Collection : फिल्म कर रही तगड़ी कमाई, अब तक कमा लिए इतने करोड़
पुष्पा 2 द रूल का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे और आज यानी कि गुरुवार को फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 द रूल रिलीज हो गई है। फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई है। भले ही वर्किंग डे पर फिल्म रिलीज हुई है, लेकिन फिर भी थिएटर में फैंस की भीड़ लगी हुई है। अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी आ गई है और जो आंकड़ा सामने आ रहा है उसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे।
कितनी हुई कमाई
सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने खबर लिखे जाने तक यानी कि 2 बजे तक 52.73 करोड़ की कमाई कर ली है। आधे दिन तक फिल्म की कमाई काफी जबरदस्त है और उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म दिन खत्म होने तक 50 करोड़ और कमा सकती है और पहले दिन फिल्म 100 करोड़ की कमाई तक कर सकती है।
अब तक की ओपनिंग फिल्मों का रिकॉर्ड
बता दें कि अब तक भारत सिनेमा में सबसे ज्यादा ओपनिंग फिल्म में से एक है आरआरआर। फिल्म ने पहले दिन 223 करोड़ कमाए थे। इसके बाद बाहुबली ने 217 करोड़ और कल्कि 2898 एडी ने 175 करोड़।
फिल्म पुष्पा 2 की बात करें तो सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मैथ्रि मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अल्लू, पुष्पा राज, रश्मिका मंदाना, श्रीवल्ली और फाहद फासिल, भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट के लिए अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड भी मिला है।
फिल्म के रिव्यू की बात करें तो अब तक क्रिटिक्स और दर्शकों ने इसे अच्छा रिव्यू दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद फिल्म इसकी तारीफ कर रहे हैं। फैंस इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।