Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 The Rule Actor Allu Arjun Kids Taken Away From House After Attack

अल्लू अर्जुन ने बच्चों की सेफ्टी के लिए उठाया यह कदम, घर पर हमले के बाद पिता ने दिया यह बयान

  • अल्लू अर्जुन के घर पर हमले के बाद बच्चों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए एक्टर ने वहां से बच्चों को हटाने का फैसला लिया है। पुष्पा-2 फेम एक्टर फिल्म की स्क्रीनिंग में हुई भगदड़ के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 04:33 PM
share Share
Follow Us on

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2 द रूल' रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन का संध्या थिएटर पहुंचना और उनके वहां पहुंचने की वजह से हुई भगदड़ में एक औरत की जान जाना विवादों की वजह बना हुआ है। जिस फैन की जान गई उसका बच्चा कोमा में है और अभी तक खतरे से बाहर नहीं है। इसी मामले में एक्टर को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई। मामला लगातार बढ़ता जा रहा है और हाल ही में एक्टर के घर पर कुछ लोगों ने पथराव किया और तोड़फोड़ की। अटैक के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। इधर अल्लू अर्जुन के बारे में खबर है कि उनके बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से उनके ग्रैंड पेरेंट्स के घर भेज दिया गया है।

अल्लू अर्जुन को डराने की हुई कोशिश?

कुछ राजनेताओं ने अल्लू अर्जुन के पीड़ित के परिवार से मिलने नहीं जाने का विरोध किया है और सोशल मीडिया पर फैंस भी दो धड़ों में बंटे हुए हैं। एक तरफ वो लोग हैं जो अल्लू अर्जुन का सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जो एक्टर के विरोध में हैं। अल्लू अर्जुन ने खुद भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि कैसे उन्होंने कोई रोड शो नहीं किया और पुलिस ने उन्हें थिएटर जाने से रोका नहीं था वरना वो वहां गए ही नहीं होते। एक्टर ने कहा कि उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है।

हमलावरों ने की 1 करोड़ देने की मांग

इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर से एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया जिसमें पुलिस को हालात बिगड़ने के बाद थिएटर से लेकर जाते दिखाया गया है। सोमवार को मामला काफी गंभीर हो गया जब कुछ लोगों ने पुष्पा-2 फेम एक्टर के जुबली हिल स्थित घर पर हमला कर दिया और उनके पुतले जलाए। हमलावरों ने कहा कि अल्लू अर्जुन को पीड़ित के परिवार को 1 करोड़ रुपये देने चाहिए। हमलावरों की पहचान ओसमानिया यूनिवर्सिटी जॉइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों के तौर पर की गई है।

अल्लू अर्जुन के बच्चों को घर से हटाया

मालूम हो कि अल्लू अर्जुन पहले ही 5 लाख रुपये का हर्जाना पीड़ित के परिवार को दे चुके हैं। एक्टर के घर पर हुए हमले के बाद अल्लू अर्जुन के बच्चे अयान और आरहा वहां से चले गए। एक्टर के बच्चों को वहां से हटाया गया ताकि वो इस तरह के हमलों से सुरक्षित रह सकें। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक लाल रंग की गाड़ी में बच्चों को ले जाते देखा जा सकता है। अल्लू अर्जुन ने इस मामले में कुछ नहीं कहा है लेकिन उनका पिता ने बताया है कि सभी ने देखा कि क्या हुआ और अब हालातों के मुताबिक एक्शन लिए जाने का वक्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें