Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 Star Allu Arjun Said to Nikkhil Advani That Bollywood Have Forgotten How to make hero

अल्लू अुर्जन ने बॉलीवुड पर दिया हैरान कर देने वाला बयान, बोले- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री वाले भूल गए हैं कि…

  • South vs Bollywood: साउथ सिनेमा से क्यों पिछड़ रहा बॉलीवुड? अल्लू अर्जुन ने बता दी बड़ी वजह।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Aug 2024 04:01 PM
share Share

अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की वजह से नहीं, बल्कि अपने एक बयान की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, साउथ वर्सेस बॉलीवुड को लेकर चली आ रही बहस के बीच अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड पर हैरान कर देने वाला स्टेटमेंट दिया है। उन्हाेंने ये स्टेटमेंट पब्लिकली नहीं, बल्कि डायरेक्टर निखिल आडवाणी के सामने दिया था। हालांकि निखिल ने इंटरव्यू के दौरान उनके इस स्टेटमेंट को पब्लिक कर दिया।

क्या बोले अल्लू अर्जुन?

निखिल आडवाणी ने गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में बताया कि अल्लू अर्जुन एक बार बॉलीवुड के बारे में बात कर रहे थे। बातों-बातों में अल्लू अर्जुन ने बताया कि आज-कल बॉलीवुड की फिल्मों उन्हें सबसे ज्यादा किस चीज की कमी दिख रही है। निखिल अडवाणी बोले, ‘अल्लू ने कहा कि बॉलीवुड वाले भूल गए हैं कि एक्टर को हीरो कैसे बनाना है? वहीं साउथ वालों ने अपनी फिल्मों में हीरोइज्म के कोर इमोशन को पकड़कर रखा है।’

साउथ वाले ऐसे बनाते हैं फिल्म

निखिल ने अल्लू अर्जुन के स्टेटमेंट को समझाते हुए कहा, ‘पहले बॉलीवुड में ‘कालिया’ और ‘कुली’ जैसी फिल्में बनती थीं। उन फिल्मों में अमिताभ बच्चन का किरदार 'लार्जर देन लाइफ' हुआ करता था, लेकिन अब लोग ऐसी फिल्में बनना भूल गए हैं। जबकि साउथ के फिल्ममेकर्स ने हीरोइज्म के इमोशंस की गहराई को समझ लिया है। वे उन टॉपिक्स को चुनते हैं जो आम जनता की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हुए हैं और फिर उसे शानदार एक्शन और हीरो की इमेज के साथ दर्शकों के सामने पेश करते हैं।'

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस का हाल

साल 2023 में शाहरुख खान की 'जवान', सनी देओल की 'गदर 2' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' जैसी हिट फिल्मों का बोलबाला रहा है। लेकिन, इस साल अब तक कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट नहीं हुई है। इस साल साउथ की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं, अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' 6 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें