Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 Star Allu Arjun Granted Bail In Sandhya Theater Stampede Case

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। पुष्पा 2 स्टार को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बेल मिल गई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on

पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले में जमानत दे दी है। दरअसल, 13 दिसंबर को अल्लू को थिएटर में भगदड़ और उसमें हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें फिर 4 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी और 14 दिसंबर को वह जेल से रिहा हो गए थे।

अल्लू के वकील अशोक रेड्डी ने कहा, 'कोर्ट ने एक कंडिशन रखी है कि अल्लू को पुलिस स्टेशन में हाजिर होना होगा। बेल मिल गई है और कोर्ट मान गई है कि यह गैर इरादतन हत्या का मामला नहीं है इसलिए एक्टर को बेल मिल गई है। हाई कोर्ट के सामने क्वैश पिटिशन पेंडिंग है और हम उसे आगे बढ़ाने के लिए स्टेप लेंगे।

मामला क्या है

दरअसल, पुष्पा 2 की रिलीज से एक दिन पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में प्रीमियर था जहां अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैंस की भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी वहीं उसका बेटा अब भी अस्पताल में है।

इस हादसे के बाद अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था।

बच्चे के पिता का स्टेटमेंट

24 दिसंबर को बच्चे के पिता ने बताया था कि उनके बेटे की हालत में अब थोड़ा सुधार है। उन्होंने अल्लू अर्जुन और तेलंगाना सरकार को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा था।

बता दें कि अल्लू अर्जुन ने बच्चे के इलाज के लिए परिवार को 1 करोड़ की मदद दी थी। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने 50-50 लाख की। वहीं 25 दिसंबर को अल्लू के पिता अल्लू अरविंद ने 2 करोड़ की मदद का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें:बोनी कपूर ने किया अल्लू अर्जुन का सपोर्ट, बोले- भगदड़ में घसीटा गया उनका नाम

अल्लू ने जेल से बाहर आने के बाद अपने स्टेटमेंट में कहा था कि जो भी हुआ इससे वह काफी दुखी हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और सहयोग करूंगा। मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें