पुष्पा 3 को लेकर कम्पोजर देवी श्री प्रसाद ने दिया अपडेट, कहा- डायरेक्टर सुकुमार तीसरे पार्ट के लिए...
पुष्पा 3 के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं और सभी जानना चाहते हैं कि आखिर फिल्म कब रिलीज होगी। अब फिल्म के म्यूजिक कंपोजर ने तीसरे पार्ट को लेकर बात की है।
साल 2024 में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने काफी धमाल मचाया है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़कर अपने नाम किए हैं। फैंस को फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार है क्योंकि जिस तरह दूसरे पार्ट का एंड हुआ था उससे लग रहा है कि तीसरे पार्ट में और काफी धमाका होगा। अब फिल्म के म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद ने पुष्पा 2 की सक्सेस और तीसरे पार्ट को लेकर बात की।
पुष्पा 2 की सक्सेस पर क्या बोले
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में श्री ने बताया कि डायरेक्टर सुकुमार तीसरे पार्ट के लिए लगातार काम कर रहे हैं। डीएसपी ने पुष्पा 2 की सक्सेस के लिए कई लोगों को शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत शुक्रगुजार हूं डायरेक्टर सुकुमार का, मेरे दोस्त अल्लू अर्जुन, प्रोड्यूसर्स और जो लोग पुष्पा 2 और पुष्पा 2 में इन्वॉल्व थे। मैं लिरिस्ट और भाषा कॉन्ट्रिब्यूटर्स का भी शुक्रगुजार हूं जिनकी वजह से हमें सक्सेस मिली।'
उन्होंने इसके अलावा सुकुमार के स्टोरीटेलिंग विजनरी को क्रेडिट दिया और अल्लू के डेडिकेशन की तारीफ भी की। वह बोले, 'सुकुमार सर ने एक शानदार दुनिया बनाई है पुष्पा के साथ और जो प्यार मिल रहा है उससे काफी खुश हूं। पुष्पा 1 की जबरदस्त सक्सेस थी म्यूजिकली और सिनेमाटिकली। अब पुष्पा 2 की सक्सेस इतिहास रचने से कम नहीं है।'
पुष्पा 3 को लेकर क्या बोले
पुष्पा 3 को लेकर प्रेशर तो नहीं यह पूछने पर उन्होंने कहा, 'मैं पर्सनली कोई प्रेशर नहीं लेता हूं जब बात काम की आती है। प्रेशर आपकी क्रिएटिविटी को कम कर देता है। जब हम पुष्पा 2 में काम कर रहे थे सुकुमार सर, लिरिस्ट चंद्रबोस और मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश की। पुष्पा 3 में भी हम अपना सब लगा देंगे जैसे पहले दोनों पार्ट में किया। सुकुमार सर के विजन और जादुई स्क्रिप्ट्स ने हमें इंस्पायर किया है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।