Box Office: पुष्पा-2 ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, मेकर्स ने पोस्ट करके बताया कमाई का आंकड़ा
- Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। फिल्म की कमाई का आंकड़ा फिर एक नई छलांग लगा चुका है और यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए मेकर्स ने ऑफिशियल हैंडल से X पर पोस्ट किया, "भारत में किसी भी फिल्म द्वारा की गई अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई के साथ-साथ 'पुष्पा 2 द रूल' भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है। इस वाइल्डफायर ब्लॉकबस्टर हिट ने 32 दिन में 1831 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है।" बता दें कि पुष्पा-2 बाकी फिल्मों को काफी पहले ही पीछे छोड़ चुकी थी, लेकिन आमिर खान की दंगल को बीट करना बाकी थी।
सबसे तेजी से छुआ यह विशाल आंकड़ा
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई का कुल आंकड़ा देखें तो पुष्पा-2 अभी भी दंगल से पीछे ही है लेकिन 32 दिन के भीतर अभी तक किसी भी फिल्म ने इतनी कमाई नहीं की है। फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पहले हफ्ते में फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 725 करोड़ 80 लाख रुपये रहा और दूसरे हफ्ते में इस फिल्म ने 264 करोड़ 80 लाख रुपये कमाए। तीसरे हफ्ते में कमाई 129 करोड़ 50 लाख रुपये रही तो चौथे हफ्ते में इसने 69 करोड़ 65 लाख रुपये की कमाई की।
पुष्पा-2 की कमाई ने तोड़े तमाम रिकॉर्ड
फिल्म को रिलीज हुए बॉक्स ऑफिस पर पांचवां हफ्ता चल रहा है और अभी तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1206 करोड़ 20 लाख रुपये कमा चुकी है। फिल्म ने तेलुगू वर्जन से 334 करोड़ 86 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है और हिंदी वर्जन से इसने 791 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म को सबसे शानदार रिस्पॉन्स तेलुगू के बाद हिंदी वर्जन को ही मिला है। सबसे तेज रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर भारत की सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म को अभी अन्य देशों में रिलीज किए जाने के बाद आंकड़ा बदलने की उम्मीद है।
कब रिलीज होगी पुष्पा की अगली कड़ी?
फिल्म की कमाई के आधिकारिक आंकड़ों वाली पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, "पुष्पा-2 ने नया लैंडमार्क सेट कर दिया है।" वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया- अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी के अगले पार्ट के लिए इंतजार करना मुश्किल है। बता दें कि पहले पार्ट की तुलना में दूसरे पार्ट ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है, लेकिन अब दर्शकों को इस फिल्म के अगले पार्ट का इंतजार है, हालांकि मेकर्स अभी दर्शकों को थोड़ा इंतजार कराएंगे क्योंकि अल्लू अर्जुन अभी अपनी अगली फिल्म पूरी करने के बाद ही उसके अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।