Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 Box Office Collection India Allu Arjun Movie to Break Another New Record

2 हजार करोड़ की तरफ बढ़ रही पुष्पा-2, जानिए कमाई के बारे में क्या बोल रहे ट्रेड विशेषज्ञ

  • Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म को टक्कर देने के लिए अभी बॉक्स ऑफिस पर कोई दूसरी बड़ी फिल्म नहीं है, लेकिन असल सवाल यह है कि क्या यह 2 हजार करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। गोली की रफ्तार से आगे बढ़ रही इस फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 770 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़ो जारी करते हुए बताया कि चार हफ्ते बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई और टोटल कलेक्शन 800 करोड़ की तरफ बढ़ रहा है। फिल्म को लेकर हुए जबरदस्त विवाद के बाद भी इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1700 करोड़ से ज्यादा हो चुका है।

विशेषज्ञ तरण आदर्श ने किया यह पोस्ट

ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अपनी X पोस्ट में लिखा, "पुष्पा-2 ने सभी नई रिलीजों को फीका कर दिया है, कमाई वाली जगहों पर गजब की रफ्तार कायम रखते हुए इसने चौथे वीकेंड में भी पकड़ बनाई हुई है। अब यह तेजी से 800 करोड़ रुपये के सम्मानजनक आंकड़े की ओर बढ़ रही है।" तरण आदर्श ने अपनी पोस्ट में लिखा कि बीते शुक्रवार को फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और शनिवार को कुल कमाई 10 करोड़ 25 लाख रुपये रही और रविवार को कमाई 12 करोड़ 25 लाख रुपये कमाए।

'पुष्पा' की BOC पर कमाई की रफ्तार

फिल्म की कमाई की अभी तक की रफ्तार की बात करें तो पहले हफ्ते में इसने 433 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे और दूसरे हफ्ते में 199 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। तीसरे हफ्ते की कमाई 107 करोड़ 75 लाख रुपये रही और चौथे हफ्ते की कमाई 30 करोड़ रुपये रही है। फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 770 करोड़ 25 लाख रुपये रहा है। तकरीबन 500 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म का फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का पार्ट-3 भी आएगा।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2 हजार के पार?

लेकिन उससे पहले अल्लू अर्जुन की कुछ और फिल्में आनी हैं। एक्टर साल 2020 से ही पुष्पा सीरीज में बिजी हैं लेकिन अब पुष्पा-2 की शूटिंग खत्म होने के बाद वह दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहते हैं। फिल्म के लिए अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा मुकाबला नहीं है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इसका टोटल कलेक्शन 2000 करोड़ रुपये के पार जाएगा या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें