Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 Box Office Collection Day 30 Hindi Version Crosses 1000 Crore Gross Worldwide

Box Office: पुष्पा-2 के हिंदी वर्जन ने कर दिया कमाल, अब सिर्फ इन 2 फिल्मों को पछाड़ना बाकी

  • Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा द रूल बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म का हिंदी वर्जन भी गोली की रफ्तार से आगे बढ़ा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 09:18 AM
share Share
Follow Us on

Pushpa 2 Box Office Collection: साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए आज शनिवार को एक महीना पूरा हो चुका है और तब से लेकर अभी तक यह बॉक्स ऑफिस पर दर्जनों रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1800 करोड़ के लगभग पहुंच चुका है और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म लगातार कमाल कर रही है। लेकिन बात सिर्फ हिंदी वर्जन की करें तो कमाई के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कि तकरीबन 500 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म की कमाई का ग्राफ अभी तक कितना हो चुका है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन

दिग्गज निर्देशक सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू वर्जन से सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 725 करोड़ 80 लाख रुपये रहा। दूसरे हफ्ते में पुष्पा 2 - द रूल की कमाई 264 करोड़ 80 लाख रुपये रही थी। फिल्म को तीसरे हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 129 करोड़ 50 लाख रुपये कमाने मिले। फिल्म की चौथे हफ्ते की कुल कमाई 69 करोड़ 65 लाख रुपये रही है। हालिया शुक्रवार को फिल्म ने कुल मिलाकर 3 करोड़ 85 लाख रुपये कमाए हैं। इस तरह फिल्म का अभी तक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1193 करोड़ 60 लाख रुपये हो चुका है।

पुष्पा के हिंदी वर्जन ने कर दिया कमाल

फिल्म के कमाई के आंकड़े जारी करते हुए सैकनिल्क ने लिखा कि 'पुष्पा-2' के हिंदी वर्जन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। कमाई की बात करें तो पुष्पा-2 से पहले शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' और 'जवान' यह कमाल कर चुकी है। पुष्पा-2 के हिंदी वर्जन ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 925 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और विदेश में 115 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह हिंदी वर्जन की कुल कमाई 1040 करोड़ रुपये के लगभग हो चुकी है। सोमवार की कमाई के साथ ही यह आंकड़ा 1100 करोड़ से ज्यादा हो जाएगा।

कब रिलीज होगा पुष्पा का तीसरा पार्ट

फिल्म का पहला पार्ट (पुष्पा - द राइज) साल 2021 में रिलीज हुआ था और महज 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 360 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म के पहले पार्ट की रिलीज के बाद से ही फैंस को अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। मेकर्स ने फिल्म का VFX वर्क पूरा नहीं हो पाने के चलते इसे कई बार पोस्टपोन किया गया था लेकिन जब 'पुष्पा 2 - द रूल' थिएटर्स में रिलीज हुई तो इसने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। अब फैंस को इस फिल्म के पार्ट-3 का इंतजार है, लेकिन उससे पहले अल्लू अर्जुन कुछ दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें