Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPunjabi Singer Daler Mehndi Angry Diljit Dosanjh For Cutting his hair in Chamkila

दिलजीत से नाराज हैं दलेर मेंहदी, बताई वजह; 'वो कहते थे कभी पगड़ी नहीं…'

  • पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ देश में ही नहीं दुनियाभर में अपनी गायकी की वजह से जाने जाते हैं। एक गायक होने के साथ-साथ दलजीत एक अच्छे एक्टर भी हैं। हाल ही में वो चमकीला फिल्म में नजर आए थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ एक अच्छे सिंगर होने के साथ-साथ एक अच्छे एक्टर भी हैं। उन्हें इसी साल रिलीज हुई इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला में देखा गया था। इस फिल्म में दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं। फिल्म में दिलजीत की परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया था। अब पंजाब के दिग्गज सिंगर दलेर मेंहदी ने चमकीला फिल्म में दिलजीत की परफॉर्मेंस को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आया कि फिल्म के लिए दिलजीत ने बाल क्यों कटवाए।

दिलजीत से किस बात की नाराजगी

लल्लनटॉप से खास बातचीत में दलेर मेंहदी से अमर सिंह चमकीला के दौर और फिल्म में दिलजीत की एक्टिंग को लेकर बात की। फिल्म में दिलजीत की एक्टिंग के बारे में बात करते गुए दलेर मेंहदी ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की उन्होंने अपने बाल क्यों कटवाए।

चमकीला फिल्म से जुड़ी है वजह

दलेर मेंहदी ने कहा, "उन्होंने फिल्म में एक्टिंग की। पर मुझे ये समझ नहीं आया कि वो कहते थे कि मैं पगड़ी को उतारता नहीं हूं, मैं सरदार हूं, ऐसा रहूंगा हर दम। तो मुझे समझ नहीं आ रहा है कि चमकीला मूवी के लिए उन्होंने पगड़ी कैसे उतार दी या बाल कैसे कटवा लिए।" दलेर से पूछा गया तो उन्हें क्या लगता है दलजीत को फिल्म के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए था? इसपर दलेर ने तुरंत कहा कि नहीं, उन्हें रोल के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए था।

चमकीला के दौर पर क्या बोले दलेर मेंहदी

वहीं, अमर सिंह चमकीला के दौर पर बात करते हुए दलेर मेंहदी ने बताया कि उनके घर में उन्हें अमर सिंह चमकीला के गाने गाने की इजाजत नहीं थी। उन्होंने कहा कि अमर सिंह चमकीला एक अच्छा मार्केट ट्रेंड था, लेकिन उनके ज्यादातर गाने डबल मीनिंग होते थे। इसलिए उन्हें घर पर उनके गाने गाने भी नहीं दिए जाते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें