दिलजीत को गलत साबित करने के लिए एपी ने शेयर की स्टोरी, लिखा- सबको पता है कि...
- पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने चंडीगढ़ के कॉन्सर्ट में कहा था कि दिलजीत दोसांझ पब्लिक में सपोर्ट दिखाते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर उन्हें ब्लॉक किया है। इसके बाद, दिलजीत ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हिए दिखाया था कि उन्होंने एपी को ब्लॉक नहीं किया है।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। एपी ढिल्लों ने चंडीगढ़ में अपने एक कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ पर तंज कसा था। इसके बाद दिलजीत और एपी ढिल्लों में इंस्टाग्राम पोस्ट वाली बहस शुरू हो गई। एपी ढिल्लों ने अपने कॉन्सर्ट में कहा था कि दिलजीत दोसांझ पब्लिक में तो उन्हें बहुत सपोर्ट दिखाते हैं। लेकिन उन्होंने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया हुआ है। एपी ढिल्लों के इस तंज का जवाब दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए दिया।
जब दिलजीत ने किया कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों का जिक्र
सबसे पहले दिलजीत ने अपने एक कॉन्सर्ट में कहा था कि उनके 'दो भाई' अपना टूर स्टार्ट करने वाले हैं। उन्होंने इसके लिए अपने 'भाइयों' को बधाई और शुभकामनाएं दी थीं। दिलजीत के इसी कमेंट पर रिएक्ट करते हुए चंडीगढ़ में एपी ढिल्लों ने कहा था- "पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करिए, फिर मुझसे बात कीजिए। "
दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया स्क्रीनशॉट?
इसके बाद दिलजीत ने एपी ढिल्लों के इस तंज का जवाब दिया। उन्होंने एपी ढिल्लों की अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए जवाब दिया कि उन्होंने कभी उन्हें ब्लॉक ही नहीं किया था। दिलजीत ने ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- "मेरे पंगे सरकार के साथ हो सकते हैं…कलाकारों के साथ नहीं।"
एपी ढिल्लों ने किया पलटवार?
दिलजीत की इस स्टोरी का जवाब एपी ढिल्लों ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी से दिया है। उन्होंने स्टोरी पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग शेयर करते हुए दिखाया कि पहले उनके पास दिलजीत का इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन नहीं हो रहा था। वहीं, बाद में दिलजीत के पोस्ट उन्हें दिखने लगे। इसी के साथ दिलजीत ने लिखा- मेरा कुछ कहने का प्लान नहीं था क्योंकि मुझे पता था मुझे हेट मिलेगा। खैर अब सबको पता है कि क्या असली है क्या नकली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।