कंगना रनौत की इमरजेंसी विवाद को लेकर गिप्पी ग्रेवाल और गुरप्रीत बोले- सिनेमा का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पोस्टपोन हो गई है। इस बीच गिप्पी ग्रेवाल और पंजाबी एक्टर गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने फिल्म को लेकर अपनी बात रखी है।
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर विवाद चल ही रहा है कि इसी बीच पंजाबी एक्टर गुरप्रीत सिंह घुग्गी और गिप्पी ग्रेवाल ने फिल्म को लेकर अपनी बात रखी है। गुरप्रीत का कहना है कि हमें फिल्मों को किसी एजेंडा के साथ नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें सिनेमा का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। गुरप्रीत ने यह फिल्म इमरजेंसी के पोस्टपोन होने पर कहा है।
सिनेमा का गलत इस्तेमाल ना करें
गुरप्रीत ने कहा, 'हम भी फिल्म इंडस्ट्री से हैं। इस फिल्म की तरह हमारी भी फिल्म अरदास सरबत दे भल्ले दी आ रही है। हमने फिल्म एंटरटेनमेंट के लिए बनाई हैं। हालांकि अगर मैं इस फिल्म के जरिए कोई एजेंडा लेकर आता तो वो गलत होता। सिनेमा का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।'
आपत्तियां उठनी तय है
एक्टर ने आगे कहा, 'मुझे जो सही लगता है उस पर सिनेमा नहीं बना सकते। वो गलत होगा। अगर आपकी रिसर्च सही नहीं है और आपका ज्ञान पूरा नहीं है तो दर्शक और जो धार्मिक संगठन होते हैं उनपर निशाना नहीं साधना चाहिए। हमने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन जो हमने टीजर और ट्रेलर में देखा उसे देखकर लग रहा है कि उन्होंने ऐसी चीजें शामिल की हैं जिन पर आपत्तियां उठनी तय है। लोग सवाल उठाएंगे और अगर उन्हें लगता है कि फिल्म रिलीज होगी, मुझे इसमें शक है।'
गिप्पी ने बताया फिल्म बनाने के बाद क्या करते
गिप्पी ग्रेवाल ने वहीं अपनी फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने जब फिल्म बनाई अरदास सरबत दे भल्ले दी। हम वो लोग हैं जो हर दिन गुरद्वारा जाते हैं और फिल्म बनाते हैं। यहां तक की फइल्म बनाने से पहले और कम्पलीट होने के बाद हम स्क्रिप्ट को तख्त श्री हजूर साहिब के पास दे देते हैं अप्रूवल के लिए। गिप्पी ने बताया कि वह किसी भी विवाद से बचने के लिए धार्मिक अधिकारियों से फीडबैक जरूर लेते हैं।
गिप्पी ने कहा, 'शूटिंग के बाद हम उन्हें फिल्म दिखाते और फिर सेंसर बोर्ड को कि उन्हें कोई गलती तो नहीं लगती। वे पहले हमें एनओसी देते और फिर उस एनओसी के बाद हम अपनी फिल्म को सेंसर बोर्ड को सब्मिट करते। अगर आपने होमवर्क नहीं किया है सब्जेक्ट पर तो आपको पहले पूछना चाहिए। अगर बिना होमवर्क किए आप अपनी तरफ से चीजें करेंगे तो फिर आपत्ती तो होगी ही।'
कंगना की फिल्म इमरजेंसी की बात करें तो इसमें कंगना ने ना सिर्फ एक्टिंग की है बल्कि उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।