Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPsychological thriller Film Streaming on OTT Disney Plus Hotstar stars Fahadh Faasil and Sai Pallavi Suspense Thriller

चारों तरफ लाशें, धागे से खेलती नित्या, बेहद डरावनी है साउथ की ये अंडररेटेड सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

  • What To Watch on OTT: अगर आपका सस्पेंस थ्रिलर फिल्म देखने का मन है तो आप 2 घंटे 16 मिनट की ये फिल्म फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं। इस फिल्म में फहाद फासिल और साई पल्लवी हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
चारों तरफ लाशें, धागे से खेलती नित्या, बेहद डरावनी है साउथ की ये अंडररेटेड सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

साउथ की ये अंडररेटेड सस्पेंस थ्रिलर फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की चर्चा बहुत कम हुई है, लेकिन इस फिल्म की कहानी नंबर वन है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में ‘पुष्पा 2’ के फहाद फासिल और साई पल्लवी हैं। यूं तो ये फिल्म मलयालम में रिलीज हुई है, लेकिन आप इसे हिंदी में यूट्यूब पर देख सकते हैं। इस फिल्म में कूट-कूटकर सस्पेंस भरा है। आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।

फिल्म का नाम

इस फिल्म का नाम है ‘अथिरन’। कहा जाता है कि ‘अथिरन’ की कहानी काफी हद तक हॉलीवुड फिल्म ‘स्टोनहर्स्ट असाइलम’ जैसी है। हालांकि, ये उसकी साउथ रीमेक नहीं है। इस फिल्म को विवेक ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी पीएफ मैथ्यूज ने लिखी है।

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

‘अथिरन’ शुरुआत 1967 से होती है। लक्ष्मी जब अपने घर पहुंचती है तब चारों तरफ लाशें गिरी होती हैं। वहीं उसकी भतीजी एक धागे के टुकड़े से खेल रही होती है। देखकर ऐसा लगता है कि नित्या की मानसिक हालत ठीक नहीं है और उसी ने ये इन लोगों की हत्या की है। इसके बाद, पांच साल का लीप आता है। फहाद फासिल जांच पड़ताल करने के लिए जंगल के बीचोबीच बसे एक पागलखाने जाते हैं। वहां फहाद की मुलाकात नित्या से होती है। डॉक्टर को जब नित्या के अतीत के बारे में पता चलता है तब उसके होश उड़ जाते हैं।

आईएमडीबी रेटिंग

2 घंटे 16 मिनट की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन आईएमडीबी पर 6.7 रेटिंग मिली है। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है। इसके अलावा यूट्यूब पर भी उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें