Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडProducer Vinta Nanda Lashes Out at Jab We met Director Imtiaz Ali for speaking about casting couch and women safety

'सच को छिपाने के लिए...', इम्तियाज ने कास्टिंग काउच पर की बात, भड़कीं प्रोड्यूसर विंता

  • फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली ने हाल ही में कास्टिंग काउच और इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात की थी। अब इम्तियाज अली के बयान पर प्रोड्यूसर विंता नंदा का गुस्सा फूटा है। उन्होंने पोस्ट लिखकर इम्तियाज अली पर भड़ास निकाली है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 07:14 PM
share Share

बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली ने हाल ही में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2024 (IFFI), गोवा में इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा और कास्टिंग काउच के बारे में बात की। कास्टिंग काउच के बारे में बोलते हुए इम्तियाज अली ने कहा था कि जरूरी नहीं है कि कास्टिंग काउच आपको करियर में आगे बढ़ने की गारंटी दे। अब इम्तियाज अली के बायन पर प्रोड्यूसर विंता नंदा ने प्रतिक्रिया दी है। इम्तियाज के बयान पर विंता नंदा का गुस्सा फूटा है। उन्होंने पूछा कि IFFI गोवा ने महिलाओं के मुद्दे पर बात करने के लिए इम्तियाज को क्यों चुना?

इम्तियाज अली ने क्या कहा था?

इम्तियाज अली ने IFFI 2024 के मंच पर इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा पर बात करते हुए कहा था कि अब समय बदल गया है। सेट पर महिलाएं बहुत सेफ महसूस करती हैं। उन्होंने इस दौरान करीना कपूर का उदाहरण देते हुए कहा था कि जब वी मेट के सेट पर एक सीन के दौरान लाइटमैन को लाइट्स सेट करनी थीं। करीना ट्रेन की ऊपर वाली बर्थ पर लेटी हुई थीं। इम्तियाज ने उनसे कहा था कि वो नीचे आ जाएं, जब लाइट्स सेट हो जाएंगी तब वो वापस ऊपर जा सकती हैं। इसपर करीना ने उनसे कहा था कि वो ऊपर ही लेटी हैं, लाइटमैन ऐसे ही लाइट्स सेट कर सकते हैं। इम्तियाज ने इस किस्से के साथ ही कहा कि करीना को उस वक्त बिल्कुल असहज या असुरक्षित महसूस नहीं हुआ था।

क्या बोलीं प्रोड्यूसर विंता नंदा?

इम्तियाज के इसी बयान पर विंता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने इस पोस्ट में इम्तियाज अली को टैग किया है। विंता ने लिखा- "करीना कपूर सुरक्षित महसूस करती हैं क्योंकि उनके पास पहले से ही जरूरी सुख सुविधाएं मौजूद हैं। और, उन्हें (इम्तियाज अली) पता होना चाहिए कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होता है। IFFI गोवा ने महिलाओं के मुद्दे पर बोलने के लिए इम्तियाज अली को क्यों चुना? ऐसा सच को छिपाने के लिए हुआ? अगर उनके जैसे आदमियों में इतनी शिष्टता होती कि वे ऐसे विषय पर बोलने से बचते, जिसके बारे में उन्हें कोई अनुभव नहीं है, तो कोई भी मानेगा कि बदलाव हो रहा है।"

 

कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए इम्तियाज अली ने कहा था कि अगर कोई लड़की ना नहीं कह पाती है तो जरूरी नहीं है कि उनके सफल होने के चांस बढ़ जाएं। ऐसा नहीं है कि अगर लड़की कॉम्प्रोमाइज करती है, तो उसे रोल मिल जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें