निर्माता साजिद नाडियाडवाला का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए हैरान, बोले- 'हीरो बनने का समय आ गया है'
- निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इन तस्वीरों में साजिद का नया लुक देख फैंस अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि ये वाकई में साजिद ही हैं।

निर्माता साजिद नाडियाडवाला इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है। साजिद की फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान लीड रोल में हैं। इस मूवी में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। पहली बार दोनों को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसी बची अब साजिद ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इन तस्वीरों में साजिद का नया लुक देख फैंस अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि ये वाकई में साजिद ही हैं।
ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी हैरान
साजिद नाडियाडवाला ने होली के अवसर पर इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में साजिद का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी हैरान हैं। फोटो में साजिद ब्लैक कलर की शर्ट जो आगे से काफी ओपन हैं उसके साथ ऑरेंज कलर की जैकेट करी है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक डेनिम जींस पहनी है, जो उन पर काफी सूट कर रही है। इसके साथ ही निर्माता ने अपने बालों में एक पोनी की है, जो उनके लुक को और भी खास बना रही है। इन तस्वीरों के साथ साजिद ने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी हैप्पी होली, होली की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं, डालो गुलाबी रंग डालो, आपका दिन मंगलमय हो।'
तस्वीर पर कमेंट की हुई बौछार
साजिद नाडियाडवाला की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरें को फैंस न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि इस पर कमेंट कर अपने रिएकशन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा, 'क्या बात है साजिद भाई।' एक दूसरा लिखता है, 'हीरो बनने का समय आ गया है।' एक ने लिखा, 'बहुत सुन्दर और शानदार लग रहे हो।' एक ने कहा, 'माशाअल्लाह बॉलीवुड का हीमैन।' ऐसे कई और कमेंट्स इन तस्वीरों पर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।