Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडproducer ramesh taurani talks about release of bhagat singh ajay devgn and bobby deol on same day bharti singh podcast

क्यों एक ही दिन में रिलीज हो गई थीं 'भगत सिंह' पर बनीं दो फिल्में? प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने सुनाया पूरा किस्सा

साल 2002 में अलग-अलग बैनर के तहत बनीं भगत सिंह के जीवन पर आधारित फिल्में एक ही दिन पर रिलीज हो गई थीं। अब प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने बताया कि ऐसा क्यों हुआ था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 May 2024 12:47 PM
share Share
Follow Us on

फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी के बारे में बात की। इस पॉडकास्ट में रमेश तौरानी ने 90 के दशक के गानों और फिल्मों पर भी बात की। बात दें, रमेश तौरानी ने टिप्स इंडस्ट्रीज की शुरुआत की थी। रमेश तौरानी के म्यूजिक लेबल ने बहुत से हिट गानें दिए। इसके बाद, रमेश तुरानी ने फिल्मों में हाथ आजमाया और वहां भी सफलता हासिल की।

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में रमेश तौरानी ने पुराने गाने और नए गानों पर बात की। उन्होंने 90 के दशक के गानों की तारीफ करते हुए कहा कि आज की फिल्मों में भी 90 के दशक के गानों को रीमेक करके डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि म्यूजिक आज भी फिल्मों में बहुत महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है। इसी के साथ, रमेश तौरानी ने उस वक्त की भी बात की जब बॉलीवुड में एक ही साल में भगत सिंह पर आधारित तीन फिल्में रिलीज हो गईं थीं।

पॉडकास्ट के दौरान हर्ष लिम्बाचिया ने प्रोड्यूसर से पूछा कि एक टाइम था जब एक ही नाम की पांच फिल्में रिलीज हो गई थीं, भगत सिंह। उन्होंने कहा कि आपने भी वो फिल्म बनाई थी और बाकियों ने भी, सबके पैसे लगे तो वो एक साथ कैसे रिलीज हो गई थीं। इसके जवाब में रमेश तौरानी ने एक साथ पांच फिल्में बनने और उनमें से तीन के रिलीज होने की कहानी सुनाई।

एक वक्त पर पांच भगत सिंह फिल्में बनी थीं

रमेश तौरानी ने बताया कि उस वक्त भगत सिंह पर पांच फिल्में बनी थीं। एक में सोनू सूद हीरो थे, एक में बॉबी देओल और एक में अजय देवगन। बाकी एक फिल्म रामानन्द सागर ने ले ली थी जो टीवी पर चल गई थी। वहीं, पांचवी फिल्म रिलीज ही नहीं हुई थी। रमेश तौरानी ने बताया कि राज संतोषी के पास फिल्म की स्क्रिप्ट थी, उन्होंने हमें स्क्रिप्ट सुनाई तो हमें बहुत अच्छी लगी। उन्होंने कहा कि उस स्क्रिप्ट में भगत सिंह पर पूरा रिसर्च था।

क्यों रमेश तुरानी ने बॉबी देओल के साथ नहीं बनाई भगत सिंह

उन्होंने बताया कि उस वक्त सनी देओल चाहते थे कि उनके भाई के साथ इस फिल्म को बनाया जाए, लेकिन बॉबी देओल के साथ कभी डेट नहीं निकल पा रहीं थी , तो कभी कुछ। वहीं, अजय देवगन इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए। उनसे हमने जो भी कहा, वो सब चीजों के लिए मान गए। इसलिए हमने फिल्म में अजय देवगन को कास्ट किया। रमेश तौरानी ने बताया कि उन्होंने भगत सिंह फिल्म 135 से 140 से दिनों के अंदर बनाकर रिलीज कर दी थी।

सनी से फिल्म नहीं बनाने के लिए की थी बात

इसके बाद, रमेश तौरानी ने कहा कि उन्होंने सनी देओल से एक जैसी फिल्म ना बनाने के लिए बात भी की, लेकिन सनी देओल अपने भाई को लेकर बहुत इमोशनल थे, और उन्होंने कहा कि उन्हें ये फिल्म बनानी ही है। रमेश तौरानी ने बताया कि सनी देओल से उन्होंने कहा था कि आप यह फिल्म मत बनाओ, हम बॉबी देओल के साथ पृथ्वीराज चौहान फिल्म बना लेंगे, लेकिन वैसा हो नहीं पाया।

रमेश तौरानी ने कहा कि हमारी वही एक फिल्म है जिसके लिए हमें नेशनल अवार्ड मिला, फिल्मफेयर अवार्ड मिला और फिर भी वो फिल्म बेकार हो गई। उन्होंने कहा कि हमने हर फिल्म में पैसा कमाया लेकिन उस फिल्म में पैसा नहीं कमा पाए क्योंकि एक ही वक्त पर तीन भगत सिंह फिल्में रिलीज हो गई थीं।

इसमें से अजय देवगन और बॉबी देओल वाली भगत सिंह तो एक ही दिन, 07 जून 2002 को रिलीज हुई थी। उन्होंने कहा कि उस वक्त इस फिल्म से किसी ने भी पैसे नहीं कमाए थे। रमेश तुरानी ने कहा कि आज अगर भगत सिंह रिलीज होती तो बहुत बड़ी हिट होती है। रमेश तुरानी ने कहा कि जिसने मेरी फिल्म देखी वो बॉबी की फिल्म नहीं देखेगा और जिसने बॉबी की फिल्म देखली तो वो मेरी फिल्म तो कभी नहीं देखेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें