Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPriyanka chopra had parents support but me and lara bhaade ke kapde pehnkar ghar par noodles khate the tells dia mirza

दीया मिर्जा ने याद किए तंगी के दिन, बाहर महंगे गाउन पहनते और घर आकर मैं और लारा दत्ता…

  • दीया मिर्जा ने इंटरनैशल पेजेंट जीतने के बाद के दिन याद किए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह लारा के साथ उनके अपार्टमेंट में रहने लगी थीं। उस वक्त खाने के पैसे नहीं थे और उन्हें नूडल्स खाने पड़ते थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
दीया मिर्जा ने याद किए तंगी के दिन, बाहर महंगे गाउन पहनते और घर आकर मैं और लारा दत्ता…

साल 2000 में दीया मिर्जा, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा इंटरनैशल ब्यूटी पेजेंट जीतकर आई थीं। लारा मिस यूनिवर्स, प्रियंका मिस वर्ल्ड और दीया मिस एशिया पैसिफिक बनी थीं। दीया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि प्रियंका को तब उनके पेरेंट्स का सपोर्ट था लेकिन उनका और लारा का बैंक अकाउंट खाली था। दोनों बाहर ग्लैमरस कपड़े पहनकर दिखतीं और घर आकर इंस्टंट नूडल्स खाने पड़ते थे।

हो रही थी तुलना

दीया जूम से बातचीत में बोलीं, ' हम (दीया और लारा) वाई वाई नूडल्स खाते थे, हमारे पास पैसे नहीं थे।' उन्होंने बताया कि लारा और प्रियंका ने अंदाज से डेब्यू किया। दीया की तब तक तीन फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं। काफी दिक्कत भी हो रही थी क्योंकि उन लोगों की तुलना की जा रही थी। दीया बताती हैं कि भले ही तुलना हो रही थी लेकिन इस चीज का उनकी दोस्ती पर कभी फर्क नहीं पड़ा।

साथ में रहती थीं दीया और लारा

दीया बोलती हैं, 'प्रियंका को उनके पेरेंट्स का फिर भी सपोर्ट था लेकिन लारा और मेरे पास नहीं। लारा पहले से ही यहां रह रही थीं क्योंकि वह मॉडलिंग कर रही थीं। उन्होंने दिल बड़ा दिखाते हुए मुझे अपने अपार्टमेंट में बुला लिया जो कि माचिस की डिब्बी के साइज का था। मुझे याद है मैंने मिस यूनिवर्स की पैकिंग के लिए उनकी मदद की थी।'

महंगे कपड़े पर बैंक खाली

दीया ने याद किया कि वह और लारा महंगे गाउन पहनकर बैठी थीं और फैंसी शैंपेन की बोतल थीं। जब घर वापस आईं तो इंस्टंट नूडल्स खाए क्योंकि वही अफोर्ड कर सकती थीं। दीया बोलीं, 'हम खूब हंसते थे कि जरा देखो हमें, भाड़े के कपड़े। हम कितने ग्लैमरस लग रहे हैं लेकिन बैंक में पैसा नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें