Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPriyanka Chopra Childhood Photo Fans Got Amazed to See Her Katori Cut Look

कटोरी कट लुक में स्कूल जाती थीं प्रियंका चोपड़ा, पुरानी फोटो पोस्ट कर लिखा- ट्रोल मत करना

  • प्रियंका चोपड़ा ने अपने बचपन की फोटो पोस्ट करके दिखाया है कि कैसे सिर्फ 10 साल में उनका लुक पूरी तरह बदल गया। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट पर कैप्शन में लोगों से ट्रोल ना करने की अपील की है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 10:11 AM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भले ही अब हिंदी फिल्मों में खास नजर नहीं आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने बॉलीवुड फैंस के साथ लगातार टच में बनी रहती हैं। प्रियंका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दी है। पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने अपने बचपन की एक फोटो के साथ-साथ अपने टीनेज की तस्वीर भी पोस्ट की है।

प्रियंका चोपड़ा की अपील- ट्रोल मत करना

प्रियंका चोपड़ा की इस पोस्ट में एक तरफ बॉय कट में एक छोटी लड़की नजर आ रही है जिसे कोई भी लड़का समझने की गलती कर सकता है, वहीं दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा का मिस इंडिया बनने के बाद वाला लुक हैं। प्रियंका चोपड़ा ने इस पोस्ट के कैप्शन में पहली ही बात यह लिखी है कि प्लीज मेरे 9 साल वाले अवतार को ट्रोल मत करना। ट्रोलिंग ना करने की अपील के साथ शुरू किए गए इस कैप्शन में आगे एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात लिखी है कि कैसे वो खुद इस बदलाव को देखकर हैरान रह जाती हैं।

कटोरी कट लुक में स्कूल जाती थीं प्रिंयका

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "चेतावनी: मेरी 9 साल की उम्र वाले बच्चे को ट्रोल मत करना।" इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, "यह सोचकर पागल हो जाती हूं कि प्यूबरटी और उम्र का बढ़ना एक लड़की को कितना बदल सकता है। बाईं तरफ मैं हूं बॉय कट हेयर स्टाइल के अपने अजीब टीन से पहले वाले वक्त में साथ में, ताकि यह स्कूल में भारीपन ना महसूस कराए। मैं कटोरी कट से लेकर यहां तक आई हूं, तो यह साफतौर पर जीत है।"

दोनों तस्वीरों में बस 10 साल का है फासला

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि दाईं तरफ यह 17 साल की मैं हूं, जब साल 2000 में मिस इंडिया जीता और अपने बालों, मेकअप और आउटफिट के साथ जीत सेलिब्रेट कर रही हूं। ये दोनों ही तस्वीरें 10 साल से कम के फर्क में ली गई हैं। जैसा की ब्रिटनी स्पीयर्स ने बहुत सलीके से इस बात को कहा है- मैं लड़की नहीं हूं, और ना ही अभी एक औरत हूं। तब मुझे बिलकुल ऐसा ही महसूस होता था, जब मैं मनोरंजन की विशाल दुनिया में कदम रख रही थी।

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ शादी के बाद अब अमेरिका ही रहती हैं और अब उनका फोकस ज्यादातर हॉलीवुड फिल्मों पर रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें