प्रियंका चोपड़ा ने दीपिका पादुकोण से छीना यह खिताब! राजामौली की फिल्म के लिए लेंगी इतनी फीस
- Priyanka Chopra in SSB29: प्रियंका चोपड़ा साउथ के स्टार डायरेक्टर राजामौली की फिल्म SSB29 में फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आ सकती हैं। इस फिल्म के लिए महेश बाबू को लीड रोल में साइन किया गया है।
स्टार डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की अगली फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। इस अनटाइटल्ड फिल्म को अभी SSMB29 कहा जा रहा है जिसमें टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा का होना कन्फर्म बताया जा रहा है। राजामौली अपनी हर फिल्म से पहले काफी तगड़ा रिसर्च वर्क करते हैं, जो कि उनकी फिल्म में नजर भी आता है, फिल्म की कहानी और बाकी चीजें धीरे-धीरे सामने आएंगी लेकिन अभी राजामौली की यह फिल्म प्रियंका चोपड़ा की वजह से सुर्खियों में है। खबर है कि राजामौली की इस फिल्म के जरिए PC सबसे मोटी फीस वसूलने वाली भारतीय एक्ट्रेस का खिताब दीपिका पादुकोण से छीन चुकी हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने दीपिका पादुकोण को पछाड़ा
अपनी फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये तक चार्ज करने वाली दीपिका पादुकोण अभी तक सबसे हाई सैलरी लेने के मामले में टॉप पर थीं, लेकिन अब खबर है कि प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें 50% के मार्जिन से पीछे छोड़ दिया है। कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा लंबे वक्त बाद किसी भारतीय फिल्म में कमबैक कर रही हैं और उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए 30 करोड़ रुपये फीस की मांग की है। गॉसिप्स की मानें तो प्रियंका और राजामौली के लिए बीच SSMB29 के लिए यह डील लगभग लॉक हो चुकी है।
आलिया और अनुष्का शेट्टी की इतनी थी फीस
बता दें कि राजामौली की पिछली फिल्म RRR थी जिसके लिए आलिया भट्ट ने 9 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी और बाहुबली के लिए अनुष्का शेट्टी ने 5 करोड़ वसूले थे। राजामौली की फिल्म में होना हर एक्टर का सपना होता है। राजामौली की फिल्म में होने का मतलब है इंटरनेशनल रीच और एक ऐसी कहानी का हिस्सा होना जिसके बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट होने का चांस काफी ज्यादा रहता है। मगधीरा, बाहुबली, बाहुबली-2 और आर.आर.आर. जैसी रिकॉर्ड तोड़ फिल्में बना चुके राजामौली की अगली फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
कहां शूट होगी राजामौली की अगली फिल्म?
SSMB29 के बारे में अभी तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फिल्म के कुछ सीन 'केन्या' में शूट किए जाएंगे। राजामौली के बारे में कहा जाता है कि वह अपने एक्टर्स के साथ एक डील साइन करते हैं जिसके मुताबिक कोई भी कलाकार उनकी फिल्म के बारे में बाहर ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता। इस तरह वह अपनी फिल्म की कहानी और बाकी चीजों के बारे में सीक्रेसी बनाए रखते हैं। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी सख्ती से नो फोन पॉलिसी भी फॉलो की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।