Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPriya banerjee On Husband Prateik Babbar And father In Law Raj Babbar Relationship After marriage

प्रिया ने ससुर राज बब्बर और पति प्रतीक के रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी! कहा- वो आदमी कभी था ही नहीं, 30 साल बाद…

  • प्रतीक ने हाल ही में प्रिया बनर्जी के साथ शादी की। प्रतीक और प्रिया की शादी काफी सुर्खियों में रही थी। ये शादी वैलेंटाइन डे पर प्रतीक के बांद्रा स्थित घर में हुई थी। इस शादी में प्रतीक के पिता राज बब्बर और बब्बर परिवार के बाकी सदस्यों को नहीं बुलाया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
प्रिया ने ससुर राज बब्बर और पति प्रतीक के रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी! कहा- वो आदमी कभी था ही नहीं,  30 साल बाद…

अभिनेता-राजनेता राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक ने हाल ही में प्रिया बनर्जी के साथ शादी की। प्रतीक और प्रिया की शादी काफी सुर्खियों में रही थी। ये शादी वैलेंटाइन डे पर प्रतीक के बांद्रा स्थित घर में हुई थी। इसमें करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली। रिपोर्ट की मानें तो इस शादी में प्रतीक के पिता राज बब्बर और बब्बर परिवार के बाकी सदस्यों को नहीं बुलाया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी खबरें भी सामने आईं। ऐसे में अब इन अटकलों के जवाब में, नए जोड़े ने आखिरकार अपनी बात रखी और स्वीकार किया कि स्थिति वास्तव में काफी टफ है। प्रतीक ने एक बार फिर अपना नाम बदलकर सिर्फ 'प्रतीक स्मिता पाटिल' रख लिया है।

लोगों को अतीत में वापस जाना चाहिए

प्रिया बनर्जी ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान प्रिया ने राज पर अपने पति प्रतीक के लिए शादी में नहीं रहने का भी आरोप लगाया। जब प्रतीक से बब्बर परिवार की अनुपस्थिति के पीछे का कारण पूछा गया, तो प्रिया ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, 'नहीं, बिल्कुल नहीं। हम इस बारे में बात नहीं करना चाहते। और यह हमारी जगह नहीं है। यह सब ऑनलाइन है। यह सब इंटरनेट पर है। लोगों को अतीत में वापस जाना चाहिए और शायद उस समय के कुछ लेख पढ़ने चाहिए और पता लगाना चाहिए कि किसी के जीवन में क्या हुआ था, उसके बाद ही वे कोई कमेंट करे, जो किसी के खास दिन को प्रभावित कर सकती है।'

वह व्यक्ति हमारे जीवन में कभी नहीं था

प्रिया ने आगे कहा, 'किसी को भी इसके बारे में कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं है। अगर प्रतीक चुप रहना चुनता है, अगर मैं चुप रहना चुनती हूं, तो यह वास्तव में सम्मान और गरिमा के कारण है। बस इतना ही। हम इस बारे में बात नहीं करना चाहते और विस्तार से नहीं बताना चाहते क्योंकि हम खुश हैं... बदलने के लिए कुछ भी नहीं है। ऐसा कभी था ही नहीं। इसलिए, जब लोग कमेंट करते हैं, 'तुमने किसी के साथ ऐसा किया' तो मैं कंफ्यूज हो जाती हूं। लेकिन नहीं, वह परिवार कभी नहीं था, वह व्यक्ति (राज बब्बर का जिक्र करते हुए) हमारे जीवन में कभी नहीं था। इसलिए, मुझे यकीन नहीं है कि 30 साल बाद अब यह सवाल क्यों उठ रहा है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें