Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPrime Minister Narendra Modi Praises Vicky Kaushal Film Chhaava Said dhoom machi hui hai

'छावा' की धूम मची है...' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की विकी कौशल की फिल्म की जमकर तारीफ

  • छावा मराठा समाज की शान छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर बनी है। जिन्होंने मुगल सम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अपनी जान दे दी। एक तरफ जहां विकी की एक्टिंग देख लोग थिएटर से रोते हुए बाहर आ रहे हैं, वही पीए ने भी उनकी खूब तारीफ की।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
'छावा' की धूम मची है...' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की विकी कौशल की फिल्म की जमकर तारीफ

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' ने इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। इस फिल्म में विकी कौशल और अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग की न सिर्फ दर्शक बल्कि अब खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कायल हो गए हैं। ये फिल्म मराठा समाज की शान छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर बनी है। जिन्होंने मुगल सम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अपनी जान दे दी। एक तरफ जहां विकी की एक्टिंग देख लोग थिएटर से रोते हुए बाहर आ रहे हैं, वही पीए ने भी उनकी खूब तारीफ की।

पीएम ने की 'छावा' की तारीफ की

दरअसल, 21 फरवरी को नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई विकी कौशल की छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म 'छावा' की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'यह महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को भी नई ऊंचाई दी है। और इन दिनों तो 'छावा' की धूम मची हुई है। संभाजी महाराज की वीरता का इस रूप में परिचय शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास से हुआ है।'

8 दिनों में छापे इतने करोड़

विकी कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त धमाल मचा रही रही है। 'छावा' साल 2025 की पहली है, जिसने 240 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। 'छावा' को रिलीज हुए आज 8 दिन हो गए हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ का कलेक्शन किया है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने 8वें दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 242.25 करोड़ रुपये हो चुका है।

ये भी पढ़ें:शुक्रवार को भी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ी 'छावा', जानें- 8वें दिन की कमाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें