Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPreity Zinta Makes Her Comeback At Cannes After 17 Years Actress Looks In White Dress Goes Viral Watch Video

Cannes 2024: 17 साल बाद प्रीति जिंटा ने कान के रेड कारपेट पर दिखाया अपना जलवा, 'डिंपल गर्ल' के लुक पर फिदा हुए फैंस

  • प्रीति जिंटा, संतोष सिवन के साथ फिल्म लाहौर 1947 में काम करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल लीड रोल में दिखाई देंगे। इससे पहले प्रीति संतोष की फिल्म 'दिल से' में काम कर चुकी हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 01:45 PM
share Share
Follow Us on

Preity Zinta Makes Comeback At Cannes After 17 Years: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा उन अभिनेत्रियों में से रहीं है, जिनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि फैंस उनकी खूबसूरती के भी दीवाने रहे। प्रीति की डिंपल वाली स्माइल पर आज भी फैंस अपना दिल हार बैठते हैं। प्रीति बीते लंबे वक्त से एक्टिंग से दूरी हैं। फैंस एक बार फिर से उन्हें फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं। फिलहाल एक्ट्रेस के अभी सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने में भले ही थोड़ा समय है, लेकिन उन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर दिया है। कान के रेड कारपेट से प्रीति का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

कान के रेड कारपेट से प्रीति का फर्स्ट लुक आया सामने

प्रीति जिंटा ने 17 सालों के बाद कान में कमबैक किया है। इस दौरान प्रीति का लुक बेहद चर्चा में बना हुआ है। कान के अपने फर्स्ट लुक से प्रीति ने हर किसी का दिल जीता है। रेड कारपेट का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में प्रीति व्हाइट शिमरी गाउन पहने नजर दिख रही हैं, जिसमें वो बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस ड्रेस के साथ प्रीति ने हाई बन बनाया है जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। वीडियो में प्रीति समंदर किनारे पोज देती दिख रही हैं। इस वीडियो को उनके एक फैन क्लब ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

जल्द नजर आएंगी इस फिल्म में

आपको बता दें कि प्रीति जिंटा भारत के फेमस सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन को कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में 'पियरे एंजिनीक्स अवॉर्ड' से सम्मानित करने वाली हैं। बता दें कि प्रीति संतोष सिवन के साथ उनकी फिल्म 'दिल से' में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार लीड रोल में थे। वहीं, अब एक बार फिर से प्रीति, संतोष के साथ फिल्म लाहौर 1947 में काम करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल लीड रोल में दिखाई देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें