Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPreity Zinta Emotional Los Angeles Wildfire Says she is safe but heartbroken to see devastation

लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग पर प्रीति जिंटा को सता रही ये चिंता, छलका एक्ट्रेस का दर्द

  • मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। प्रीति जिंटा अपने पति के साथ लॉस एंजिल्स में रहती हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग पर प्रीति जिंटा को सता रही ये चिंता, छलका एक्ट्रेस का दर्द

लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग की वजह से कई घरों और प्रापर्टी को नुकसान पहुंचा है। आग की चपेट में कई हॉलीवुड सितारों के घर भी आए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी अपने पति जीन गुडइनफ के साथ लॉस एंजिल्स में ही रहती हैं। भीषण आग की इस घटना के बीच प्रीति जिंटा ने एक्स पर एक ट्वीट करके अपने फैंस को बताया कि इस आगे से वो सुरक्षित हैं। इसी पोस्ट में उन्होंने लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग पर चिंता भी व्यक्त की है। उन्होंने एर भावुक पोस्ट लिखा है।

लॉस एंजिल्स में लगी आग से सुरक्षित हैं प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- “मैनें ये कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखने के लिए जिंदा रहूंगी जब एलए में हमारे आसपास के इलाकों में आग लगी होगी और हमारे परिवारों और दोस्तों को या तो उनके घरों से निकाला जाएगा या हाई अलर्ट पर रखा जाएगा। आसमान से बर्फ की तरह राख गिर रही है और इस चीज का डर और अनिश्चितता है कि क्या होगा अगर हवा शांत नहीं हुई। हमारे साथ हमारे दादा-दादी/ नाना-नानी और बच्चे हैं।”

आग देखकर प्रीति जिंटा ने व्यक्त किया अपना दुख

उन्होंने आगे लिखा, "मैं अपने चारों ओर मची तबाही देखकर दुखी हूं और भगवान की आभारी हूं कि कि हम अभी तक सुरक्षित हैं। मेरी उन लोगों के साथ प्रार्थनाएं हैं जो इस आग की वजह से विस्थापित हो गए हैं और अपना सबकुछ खो चुके हैं। आशा है कि आग जल्द ही शांत होगी और आग पर काबू पाया जा सकेगा।"

उन्होंने अपने इस पोस्ट में दमकल विभाग और फायर फाइटर्स का शुक्रिया की जो इस आग से लोगों की जान और प्रॉपर्टी बचा रहे हैं। उन्होंने सबके सुरक्षित होने की प्रार्थना की है। बता दें, प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जिन गुडइनफ से शादी रचाई थी। लॉस एंजिल्स में प्रीति जिंटा अपने पति के साथ एक खूबसूरत मेंशन में रहती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें