Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडpreity Zinta comment on troll comment made virat kohli angry she clarifies later

प्रीति जिंटा के एक ट्वीट पर भड़क गए विराट कोहली के फैन्स, देखें ऐसा क्या लिखा

  • प्रीति जिंटा के एक पोस्ट पर भारी कन्फ्यूजन खड़ा हो गया है। उन्होंने एक ट्रोल को मना किया कि वह विराट कोहली का फोटो लगाकर उन्हें ट्रोल न करे। शख्स ने डीपी बदलकर कुत्ता लगा लिया अब विराट के फैन नाराज हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
प्रीति जिंटा के एक ट्वीट पर भड़क गए विराट कोहली के फैन्स, देखें ऐसा क्या लिखा

प्रीति जिंटा ने इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अब उनके एक पोस्ट ने विराट कोहली के फैन्स को नाराज कर दिया है। दरअसल प्रीति के एक पोस्ट पर एक ट्रोल ने उनके लिए नेगेटिव कमेंट्स लिखे थे। शख्स ने विराट कोहली की फोटो डीपी में लगा रखी थी। प्रीति ने गुस्से में विराट की फोटो लगाकर ट्रोल करने पर कमेंट किया। शख्स ने डीपी बदलकर वहां कुत्ते की फोटो लगा दी तो कोहली के फैन्स नाराज हो रहे हैं। प्रीति को बाद में सफाई भी देनी पड़ी।

भारत को मिस करती हैं प्रीति मगर...

प्रीति ने पोस्ट किया, 'प्यार और परिवार वाली जिंदगी कभी एक समझौता नहीं हो सकती। मैं भारत को मिस करती हूं लेकिन सिर्फ भारत में रहने के लिए टॉक्सिक रिश्ते में रहकर दुखी होना चाहिए या फिर विदेश में खुशहाल और प्यारभरे रिश्ते में? यह बहुत ही सिंपल चॉइस है। एक बार ये ब्रिज पार हो जाए तो यह एकदम सिंपल है- कोई रिश्ता बिना कॉम्प्रोमाइज काम नहीं कर सकता। इसलिए हां अगर आप एक हेल्दी रिश्ता चाहते हैं तो थोड़ा समझौता भी करना होगा।'

शख्स ने किया ट्रोल

प्रीति के इस पोस्ट पर कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। इसी पोस्ट पर एक कमेंट है, 'लाहौर फिल्म के लिए संघी को खुश करती प्रीति जिंटा।' इस शख्स ने अपनी तस्वीर की जगह विराट कोहली की फोटो लगा रखी थी जिसे प्रीति के कमेंट के बाद बदल दिया। प्रीति ने लिखा है, 'जो अपनी शकल दिखाने के लायक नहीं और विराट की फोटो यूज कर रहा है...उसे कमेंट करने का कोई हक नहीं।'

प्रीति ने दी सफाई

इस पर कई लोग लिखने लगे कि कुत्ते की फोटो को प्रीति विराट की तस्वीर क्यों बता रही हैं। इस पर प्रीति ने सफाई दी है, 'प्लीज ऐसा मत बोलिए। मैं विराट को बहुत प्यार करती हूं। वो ट्रोल विराट की फोटो डीपी पर लगाए था तो मैंने ऐसा कमेंट कर दिया। जो लोग सिलेब्रिटी की तस्वीर पोस्ट करके दूसरों को ट्रोल करते हैं उन्हें मेरी टाइमलाइन पर पोस्ट करने की इजाजत नहीं है। बस इतना था।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें