Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPreity Zinta asked to remove her sunglasses by security person at Mumbai airport

एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ने प्रीति जिंटा का उतरवाया चश्मा, लोग बोले- शख्स को सलाम

प्रीति जिंटा का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के लिए पहुंचीं। उन्होंने सनग्लासेस पहन रखा था जिसे उन्हें हटाने के लिए कहा जाता है।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 March 2024 05:28 PM
share Share
Follow Us on

प्रीति जिंटा भारत में हैं। आईपीएल मैच के दौरान उनका लुक वायरल हो गया और लोगों को फिल्म 'वीर-जारा' की याद आ गई है। जल्द ही वह फिल्मों में भी वापसी करने वाली हैं। इन दिनों उनका जिम लुक और एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। शनिवार को प्रीति को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वह सिक्योरिटी चेक के लिए पहुंचीं जिसके बाद सिक्योरिटी की ओर से उनसे चश्मा उतारने के लिए कहा गया।

सिक्योरिटी ने जांच की पूरी

प्रीति ने अपना चश्मा उतारकर जांच पूरी की और फिर अंदर एंट्री ली। सेलिब्रिटी होने के बावजूद जिस तरह से चेकिंग हुई लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि शख्स ने अपनी ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी से निभाया।

लोगों का क्या कहना

एक यूजर लिखते हैं, 'इस शख्स को सलाम जो ड्यूटी पर है और जिम्मेदारी पूरी कर रहा है।' एक अन्य ने लिखा, 'नियम तो नियम है सभी के लिए एक बराबर हैं। गुड जॉब।' एक ने कमेंट किया, 'जल के राख हो गई मैडम जब चश्मा उतारो बोला।' एक यूजर लिखते हैं, 'आंख दिखाने में एटीट्यूड मार रही।'

आने वाली फिल्म

प्रीति की आने वाली फिल्म का नाम 'लाहौर 1947' है। इसमें वह सनी देओल के साथ हैं। शादी के बाद प्रीति लॉस एंजलिस शिफ्ट हो गई हैं। काम के सिलसिले में इन दिनों वह मुंबई में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें