Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPrateik Babbar Recalls About Sushant Singh Rajput Says Wo Thoda Hatke Tha

सुशांत सिंह राजपूत के को-स्टार रहे प्रतीक बब्बर ने एक्टर को लेकर कहा- वो थोड़ा हटके था

सुशांत सिंह राजपूत को आज भी जब भी कोई याद करता है तो कई शानदार यादें शेयर करता है। अब सुशांत के साथ फिल्म छिछोरे में काम कर चुके प्रतीक ने एक्टर को लेकर बात की।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 09:24 PM
share Share
Follow Us on

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को शायद ही अब तक कोई भूला हो। 14 जून, 2020 को हुई मौत से पहले सुशांत की 2019 में उनकी फिल्म छिछोरे रिलीज हुई थी। उसमें उनके को-स्टार रहे प्रतीक बब्बर ने सुशांत के बारे में कुछ राज की बातें बताई हैं। उन्होंने कहा है कि सुशांत अकेले अंटार्टिका घूमने जाना चाहते थे। प्रतीक ने सुशांत को यूनिक शख्स बताया।

सुशांत को करीब महसूस करते

फिल्मीज्ञान के साथ बात करते हुए प्रतीक बब्बर ने छिछोरे के सेट पर बिताए गए अपने पलों को याद किया। उन्होंने कहा कि वह सुशांत के बहुत ज्यादा करीबी कभी नहीं रहे, लेकिन वे अपने आसपास सुशांत का ऑरा महसूस करते हैं। प्रतीक ने कहा, 'वो थोड़ा हटके था। मैं कभी नहीं भूलूंगा हम लोग एक बास्केटबॉल सीन के लिए इंतजार कर रहे थे। हूप के नीचे हम लोग बैठे थे बॉल के साथ और सिर्फ वो और मैं ही थे।'

यहां जाना चाहते थे सुशांत

सुशांत के बारे में प्रतीक ने कहा कि उसने कहा था, 'यार मैं अंटार्टिका जा रहा हूं शूट के बाद।' यह सुनने के बाद प्रतीक थोड़ा सरप्राइज भी हुए थे। सुशांत वहां अकेले जाना चाहते थे। सुशांत ने ऐसी 50 विशेज की ऐसी लिस्ट बनाई थी, जिसे वह पूरा करना चाहते थे। इन 50 में से सुशांत सिर्फ 13 ही पूरी कर सके और उसके बाद वह इस दुनिया में नहीं रहे। बता दें कि सुशांत ने साल 2019 में सोशल मीडिया पर इन 50 ड्रीम्स की लिस्ट भी शेयर की थी।

इसमें से प्लेन उड़ाना सीखना, लेफ्ट हैंड से क्रिकेट खेलना और बच्चों को अंतरिक्ष के बारे में जानने में मदद करना। बता दें कि छिछोरे में सुशांत, प्रतीक के अलावा श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन आदि भी शामिल थे। इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था।

वहीं, सुशांत के बारे में बात करें तो जून 2020 में वह मुंबई के अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। शुरुआत में उनके सुसाइड करने का दावा किया गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने हत्या के एंगल से भी जांच की। काफी समय तक विवाद होने के बाद आखिरकार केस सीबीआई को सौंप दिया गया। इस मामले में बाद में उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को भी जेल की हवा खानी पड़ी थी और कई दिनों तक जेल में बंद रहने के बाद जमानत पर रिहा हो सकी थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें